लखनऊः CAA के समर्थन में भाजपा सरकार जन जागरण अभियान चला रही है. इस अभियान को लेकर बीजेपी नेतृत्व ने तय किया है कि अब बूथ स्तर पर जनसंपर्क और जनसंवाद करके लोगों को जागरूक किया जाएगा. बीजेपी का यह अभियान बुधवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा, जिसमें भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेता शामिल होंगे. साथ ही पार्टी के सांसद विधायक भी बूथ स्तर पर जाकर लोगों से CAA के बारे में चर्चा करेंगे.
दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी अभियान में शामिल
भाजपा सरकार बूथ स्तर पर जनसंपर्क और जनसंवाद के माध्यम से लोगों को CAA के बारे में जागरूक करने का काम कर रही है. इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ-साथ दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- बांदा में बोले स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश की जनता ने CAA को स्वीकारा
जन जागरण अभियान का एक पार्ट
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि यह जन जागरण अभियान का एक पार्ट है. भाजपा सरकार अभियान के माध्यम से CAA के बारे में लोगों को जागरूक करेगी. इस दौरान विपक्षियों पर तंज कसते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए आए कोई भी फैसले विरोधी दलों को पसंद नहीं आते. विरोधी दल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करेगी.
CAA के समर्थन में स्लोगन और पोस्टर
भाजपा ने तय किया है कि CAA के समर्थन में स्लोगन, पोस्टर और बोर्डिंग भी बनवाई जाएंगी. इसके अलावा एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जिस पर लोग मिस्ड कॉल करके उसका समर्थन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: भाजपा विधायक बोले, CAA को लेकर भ्रम फैला रही विरोधी पार्टियां
मंत्रियों के तय किए गए जिले
- इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष बलदेव सिंह उन्नाव के लोगों को जागरूक करेंगे.
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहारनपुर में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.
- यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अलीगढ़ में और डॉ. दिनेश शर्मा रायबरेली में रहेंगे.
- केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया हापुर में और राज्यवर्धन सिंह राठौर बुलंदशहर में उपस्थित रहेंगे.
- कृष्णपाल गुर्जर शामली में और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल फिरोजाबाद में उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- CAA नागरिकता छीनने के लिए नहीं, देने के लिए है: शिव प्रताप शुक्ला