लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेस यादव ने भविष्य वक्ता के आधार पर बयान दिया है कि उनकी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में 351 सीटें हासिल करेगी. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने तंज कसा है. प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि अखिलेश पहले टोटी दिखा रहे थे. अब हाथ की लकीरों के आधार पर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से भ्रमित हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हताशा में हैं. हाथ की लकीरें देखकर वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. जो बेहद हास्यास्पद है. यह साबित करता है कि अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं को दिलासा देने के लिए हाथ की लकीरों का सहारा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ढोलक की थाप पर कांग्रेस सेवा दल ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, बांटे साबुन
भाजपा प्रवक्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अभी उनके अंदर बहुत लड़कपन है और वह सिर्फ ट्विटर और एसी बंगले से बाहर नहीं निकल पा रहे. तभी वह इस प्रकार की बातें कर रहे हैं. जनता ने अखिलेश यादव की सपा को 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में बुरी तरह पराजित किया है. इसके बावजूद वह जनमत का सम्मान नहीं कर रहे हैं.