ETV Bharat / state

लखनऊः अखिलेश के 351 सीट जीतने के दावे पर बीजेपी ने किया - सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा के प्रवक्ता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि अखिलेश यादव भ्रमित हो चुके हैं.

भाजपा प्रवक्ता  डॉ. चंद्रमोहन
भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर कसा तंज.
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 2:59 AM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेस यादव ने भविष्य वक्ता के आधार पर बयान दिया है कि उनकी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में 351 सीटें हासिल करेगी. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने तंज कसा है. प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि अखिलेश पहले टोटी दिखा रहे थे. अब हाथ की लकीरों के आधार पर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से भ्रमित हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हताशा में हैं. हाथ की लकीरें देखकर वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. जो बेहद हास्यास्पद है. यह साबित करता है कि अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं को दिलासा देने के लिए हाथ की लकीरों का सहारा ले रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर कसा तंज.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ढोलक की थाप पर कांग्रेस सेवा दल ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, बांटे साबुन

भाजपा प्रवक्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अभी उनके अंदर बहुत लड़कपन है और वह सिर्फ ट्विटर और एसी बंगले से बाहर नहीं निकल पा रहे. तभी वह इस प्रकार की बातें कर रहे हैं. जनता ने अखिलेश यादव की सपा को 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में बुरी तरह पराजित किया है. इसके बावजूद वह जनमत का सम्मान नहीं कर रहे हैं.

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेस यादव ने भविष्य वक्ता के आधार पर बयान दिया है कि उनकी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में 351 सीटें हासिल करेगी. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने तंज कसा है. प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि अखिलेश पहले टोटी दिखा रहे थे. अब हाथ की लकीरों के आधार पर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से भ्रमित हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हताशा में हैं. हाथ की लकीरें देखकर वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. जो बेहद हास्यास्पद है. यह साबित करता है कि अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं को दिलासा देने के लिए हाथ की लकीरों का सहारा ले रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर कसा तंज.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ढोलक की थाप पर कांग्रेस सेवा दल ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, बांटे साबुन

भाजपा प्रवक्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अभी उनके अंदर बहुत लड़कपन है और वह सिर्फ ट्विटर और एसी बंगले से बाहर नहीं निकल पा रहे. तभी वह इस प्रकार की बातें कर रहे हैं. जनता ने अखिलेश यादव की सपा को 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में बुरी तरह पराजित किया है. इसके बावजूद वह जनमत का सम्मान नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.