लखनऊ : दिल्ली और यूपी की सरकार ने जनता को निराश किया है. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने संकल्प पत्र लागू क्यों नहीं किया? इसका जवाब आज तक नहीं मिला. भाजपा सरकार की कुनीतियों से अर्थव्यवस्था कमजोर हो गयी है.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार में GDP 10 प्रतिशत थी जबकि BJP सरकार में यह घटकर पांच प्रतिशत रह गई. बीजेपी ने विकास के ढांचे को ध्वस्त कर दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधानमंडल दल की बैठक में यह बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाना चाहती है. बेरोजगारी से नौजवान हताश हो गए हैं. रोजगार के अवसर समाप्त किए जा रहे हैं. महंगाई की मार से जनता बेहाल है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का चारों तरफ बोलबाला है. जलशक्ति मिशन घोटाले की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी.
आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में विकास योजनाओं के प्रति सरकार की कोई रुचि नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. कोरोना संकटकाल में लोगों के मौत की जिम्मेदारी से भाजपा सरकार बच नहीं सकती. जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है. भाजपा की चालाकी से सावधान रहना है.
यह भी पढ़ें : मस्जिद में तिरंगा फहराने पर विवाद: वसीम रिजवी बोले- अपनी मस्जिद लेकर हिंदुस्तान से बाहर चले जाएं
कहा कि जनता को सचेत करने की जिम्मेदारी समाजवादियों को उठानी पड़ेगी. किसान आय दोगुना करने का छलावा देकर ही भाजपा सत्ता में आयी. अन्नदाता के साथ अन्याय असहनीय है. समाजवादी पार्टी किसानों के साथ हमेशा रही है.
रिक्त भर्तियों, शिक्षामित्र, वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों का निराकरण समाजवादी सरकार में ही संभव है. भाजपा सरकार आरक्षण के मुद्दे पर मौन है. पिछड़ा और दलित विरोधी एजेंडे पर ही बीजेपी सरकार काम कर रही है.
जातीय जनगणना आवश्यक है. हिस्सेदारी और भागीदारी का सवाल आबादी के हिसाब से आंकड़े आने पर ही हो सकता है. मंडल कमीशन की पूरी रिपोर्ट लागू नहीं हो पायी. कहा कि बीजेपी सरकार संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने का दुष्चक्र रच रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल-बिहार के चुनाव नतीजों का प्रभाव भी यूपी के चुनाव पर पड़ना तय है. गरीब, कमजोर और वंचित समाज का भरोसा समाजवादी पार्टी में है. किसानों, छात्रों-नौजवानों, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के समर्थन से 2022 में साइकिल मंजिल तक पहुंचेगी.