लखनऊ: बीजेपी के चित्रकूट प्रशिक्षण शिविर में भाजपाइयों को नया सियासी मंत्र दिया गया है. मंत्र में बताया गया है कि मिशन 2024 को लेकर क्या काम करने हैं और कैसे चुनाव अभियान आगे बढ़ाना है. इस कार्यक्रम में यूपी में संगठन के कामकाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस चर्चा में पार्टी नेताओं को 2024 लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य के साथ काम को तेज करने के निर्देश दिए गए है. भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के बाद अब यूपी में बीजेपी मिशन 2024 को और तेज करेगी.
सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में कहा गया है कि हमें सरकार के कामकाज से समाज के सभी वर्गों को जोड़ना है. हम राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानते हैं. सरकार चलाना उसका एक माध्यम है और इस माध्यम को पूरा करने के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ की भी जरूरत है. जब हम सरकार में हैं तो हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से समाज के हर वर्ग खासकर गरीब तबके के लोगों को जोड़ना ही हमारी प्राथमिकता है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए सभी योजनाओं का लाभ निचले तबके तक पहुंचाना है. केंद्र सरकार की योजनाएं हो या राज्य सरकार की योजनाएं, सभी की जानकारी आम जनता तक पहुंचानी है. इसके अलावा पूर्ववर्ती केंद्र की यूपीए सरकार की बात हो उत्तर प्रदेश की सपा, बसपा की सरकार के कामकाज, हमें समाज में यह बताना है कि पूर्ववर्ती सरकारों में किस प्रकार से काम होते थे. आज परिस्थिति बदली हुई है. पहले तुष्टीकरण होता था अपराधी माफियाओं को संरक्षण देने का काम होता था. लेकिन, अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधियों और माफिया पर कार्रवाई हो रही है.
इसके अलावा भाजपा की सरकार सुशासन और पारदर्शिता के साथ चल रही है. यही भेद जनता को बताने की जरूरत है. साथ ही प्रशिक्षण शिविर में यह भी बात की गई कि सपा, बसपा जैसे दल भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए कभी एक साथ आते हैं, तो कभी छोटे दलों को साथ लेकर जाति गठबंधन करते हैं. इस सब से हमें सतर्क होकर सरकार के कामकाज और पारदर्शिता के आधार पर काम करना है.
इसके साथ ही जातीय गठबंधन को ध्वस्त करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से सशक्त करना है. सामाजिक समीकरण को बेहतर करना है और समाज के सभी वर्ग के लिए काम करना है. सरकार के स्तर पर यह बताने की जरूरत है कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में सुशासन के दम पर बेहतर काम हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो रहा है और निवेश की तमाम परियोजनाएं बाहर से आ रही हैं. कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. ऐसे तमाम विषयों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और अपने संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. जिससे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय हो सके.
यह भी पढ़ें:मिशन 2024ः भाजपा सांसदों को दी गई हारे बूथों को जिताने की जिम्मेदारी
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता विकासवाद के रास्ते पर चलते हुए राष्ट्रवाद की भावना को प्रज्वलित कर रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन की मजबूती को लेकर और सरकार की योजनाओं को लेकर चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया है. इस मूलमंत्र के साथ पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता 2024 के चुनाव में कमर कसकर जुटेगा और भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप