ETV Bharat / state

रेलवे की दीवार से बंद हो रहा कब्रिस्‍तान का रास्‍ता, रेलमंत्री को ल‍िखा पत्र

राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और ट्रेनों की गति बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं. पिपराघाट आउटर से जिस दीवार का निर्माण किया जा रहा है, उसकी वजह से माल एवेन्यू कब्रिस्तान तक शव ले जाने का रास्ता बंद हो जाएगा. इसे लेकर प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है.

चारबाग रेलवे स्टेशन
चारबाग रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:59 PM IST

लखनऊ : भारतीय रेलवे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए पिपराघाट आउटर से जिस दीवार का निर्माण कर रहा है, उस दीवार से माल एवेन्यू कब्रिस्तान तक शव ले जाने का रास्ता बंद करने का प्लान है. रास्ता बंद होने का यह मुद्दा अब केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल तक पहुंच गया है. प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने रेलमंत्री से दीवार बनाते समय रास्ता बंद न करने का अनुरोध किया है.


पैदल मार्च कर जता चुके हैं विरोध

एकीकृत सुरक्षा सिस्टम के तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन से पिपराघाट आउटर तक दोनों ओर दीवार बना रहा है. अब तक दो लेन वाले इस सेक्शन को फोर लेन में बदला जा रहा है. इसी में दीवार बनाई जा रही है, जिससे रास्ता बंद हो रहा है. लखनऊ के माल एवेन्यू में अंजुमन कब्रिस्तान स्थित है. सदर बाजार के अलावा यहां पर आसपास के कई क्षेत्रों के शवों को दफन किया जाता है. दीवार बनने से जहां कोई असामाजिक तत्व चारबाग तक नहीं पहुंच सकेगा. वहीं, ट्रेनें भी बिना किसी रुकावट के तीव्र गति से गुजर सकेंगी. दीवार का निर्माण हो जाने से अंजुमन कब्रिस्तान के रास्ते में बाधा खड़ी हो जाएगी. क्षेत्रीय नागरिकों ने पिछले दिनों इस मामले को लेकर पैदल मार्च कर अपना विरोध भी दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें- परीक्षा देने जा रही छात्रा को बोगा ट्रैक्टर ने रौंदा, गुस्साये परिजनों ने घंटों लगाया जाम


एडीआरएम ने किया था स्थल का निरीक्षण

कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा के साथ अंडरपास का निर्माण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों ने उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी से मुलाकात की थी. डीआरएम के आदेश पर एडीआरएम ने संबंधित स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. सदर बाजार से माल एवेन्यू तक अंडरपास बनाने के लिए तकनीकी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया था. अंजुमन इस्लामिक कब्रिस्तान के सचिव अशफाक कुरैशी ने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात की थी. समस्या से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा था.

लखनऊ : भारतीय रेलवे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए पिपराघाट आउटर से जिस दीवार का निर्माण कर रहा है, उस दीवार से माल एवेन्यू कब्रिस्तान तक शव ले जाने का रास्ता बंद करने का प्लान है. रास्ता बंद होने का यह मुद्दा अब केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल तक पहुंच गया है. प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने रेलमंत्री से दीवार बनाते समय रास्ता बंद न करने का अनुरोध किया है.


पैदल मार्च कर जता चुके हैं विरोध

एकीकृत सुरक्षा सिस्टम के तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन से पिपराघाट आउटर तक दोनों ओर दीवार बना रहा है. अब तक दो लेन वाले इस सेक्शन को फोर लेन में बदला जा रहा है. इसी में दीवार बनाई जा रही है, जिससे रास्ता बंद हो रहा है. लखनऊ के माल एवेन्यू में अंजुमन कब्रिस्तान स्थित है. सदर बाजार के अलावा यहां पर आसपास के कई क्षेत्रों के शवों को दफन किया जाता है. दीवार बनने से जहां कोई असामाजिक तत्व चारबाग तक नहीं पहुंच सकेगा. वहीं, ट्रेनें भी बिना किसी रुकावट के तीव्र गति से गुजर सकेंगी. दीवार का निर्माण हो जाने से अंजुमन कब्रिस्तान के रास्ते में बाधा खड़ी हो जाएगी. क्षेत्रीय नागरिकों ने पिछले दिनों इस मामले को लेकर पैदल मार्च कर अपना विरोध भी दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें- परीक्षा देने जा रही छात्रा को बोगा ट्रैक्टर ने रौंदा, गुस्साये परिजनों ने घंटों लगाया जाम


एडीआरएम ने किया था स्थल का निरीक्षण

कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा के साथ अंडरपास का निर्माण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों ने उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी से मुलाकात की थी. डीआरएम के आदेश पर एडीआरएम ने संबंधित स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. सदर बाजार से माल एवेन्यू तक अंडरपास बनाने के लिए तकनीकी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया था. अंजुमन इस्लामिक कब्रिस्तान के सचिव अशफाक कुरैशी ने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात की थी. समस्या से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.