लखनऊ: राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9 अक्टूबर को पुलिस चेकिंग के दौरान एक घटना हुई, जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस का घेराव किया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वहीं इस पूरे प्रकरण में बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने पुलिस पर सवालिया निशान उठाए हैं.
क्या है पूरा मामला -
मामला राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र का है. जहां 9 अक्टूबर की देर रात पुलिस ने चेकिंग लगाई थी. जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस का घेराव किया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. लोगों का आरोप है, कि पुलिस ने उसे चलती गाड़ी से पकड़ कर खींच लिया. जिसके बाद उसे काफी गंभीर चोटें आई थी.
इस पूरे प्रकरण का जायजा लेने आज मंगलवार को मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद, कौशल किशोर नगराम पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. वहीं पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा कि पुलिस को चेकिंग का कोई आर्डर नहीं था, उसके बाद भी पुलिस चेकिंग कर रही थी. वहीं जब गाड़ी पर कोई लड़की बैठी हो तो पुलिस को वैसे भी उस गाड़ी को रोकना नहीं चाहिए.
सांसद कौशल किशोर ने कहा -
सांसद कौशल किशोर का कहना है कि पुलिस के द्वारा यह गलती हुई है. जिसके बाद कुछ अराजक तत्वों के द्वारा भी हंगामा किया गया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन जिनके खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है. वह खारिज होगा और लोगों को इंसाफ मिलेगा. यदि ऐसा नहीं होता है तो इसकी कार्रवाई वह स्वयं करेंगे.