लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी अपनी सदस्यता अभियान के अंतर्गत इस बार अल्पसंख्यक युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर फोकस कर रही है. यही कारण है कि अब पार्टी अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दे रही है.
क्या है सदस्यता अभियान
- भाजपा ने 6 जुलाई पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर अपना सदस्यता अभियान शुरू किया था.
- अब तक लाखों की संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं.
- सभी वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने पर ध्यान दे रही है.
- बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के साथ सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है.
- इस बार भाजपा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जोड़ने पर अधिक ध्यान दे रही है.
भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ रही है. विपक्षी दल इस वर्ग को सिर्फ वोट बैंक समझते रहे हैं. पर भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जीतने पर विश्वास रखती है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान के अंतर्गत करीब पांच लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है.
-राकेश त्रिपीठी, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा