लखनऊ : विपक्षी दलों के अनेक नेताओं की भारतीय जनता पार्टी में सोमवार को हो रही ज्वाइनिंग सड़क से लेकर भाजपा कार्यालय के भीतर तक लोगों पर भारी पड़ गई. हजारों की संख्या में हजरतगंज स्थित कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं की वजह से सड़क पर जबरदस्त जाम लग गया. वीवीआईपी रोड विधान सभा मार्ग पर कार्यकर्ता अपने साथ में रथ सजा कर लाए थे जिनकी वजह से आवागमन लगभग ठप रहा है. विधान भवन और लोक भवन के सामने तक गाड़ियां लगा दी गईं. जिसकी वजह से भयंकर उमस में जाम के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही हाल हॉल का भी रहा. जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता छोटे से हॉल में घुस गए. बड़े नेताओं तक का मंच पर पहुंचना दुश्वार हो गया.
-
कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2023कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2023
भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों शामिल होने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी को दोबारा ज्वाइन किया था. सोमवार को नेताओं की संख्या अधिक थी. इस वजह से कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उमड़ पड़े. नेताओं ने अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए जिलों से भारी संख्या में अपने समर्थकों को बुलाया था. बहुत से समर्थक तो बाकायदा रथ सजाकर आए थे. विधान भवन और लोक भवन रोड पर इस वजह से जाम लगता रहा. दोपहर 12 से 12:30 बजे तक की हालात बहुत बुरे रहे.
दूसरी ओर कार्यकर्ताओं की संख्या इतनी अधिक थी कि जिस हॉल में ज्वाइनिंग हो रही थी वह छोटा पड़ने लगा. अराजकता को देखते हुए बड़े नेता भी ज्वाइनिंग में ठीक समय पर नहीं पहुंचे. संचालक ने लोगों से अनुरोध कर के मंच से उतरने की अपील करनी पड़ी. यहां मीडिया को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.