ETV Bharat / state

UP Politics : भाजपा में ज्वाइनिंग के लिए सड़क से भाजपा कार्यालय तक रही दूसरे दलों के नेताओं की भीड़

लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियों को लेकर भाजपा की तैयारियां अब धरातल पर दिखने लगी हैं. समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को शामिल कराने के बाद अब भाजपा खुले तौर पर विपक्षी दलों के अवसरवादी नेताओं को तरजीह देकर उन्हें गठबंधन में शामिल करा रही है. इसी अभियान के झलक सोमवार को लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर देखने को मिली.

म
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 5:04 PM IST

भाजपा कार्यालय में ज्वाइनिंग के लिए उमड़ी भीड़.

लखनऊ : विपक्षी दलों के अनेक नेताओं की भारतीय जनता पार्टी में सोमवार को हो रही ज्वाइनिंग सड़क से लेकर भाजपा कार्यालय के भीतर तक लोगों पर भारी पड़ गई. हजारों की संख्या में हजरतगंज स्थित कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं की वजह से सड़क पर जबरदस्त जाम लग गया. वीवीआईपी रोड विधान सभा मार्ग पर कार्यकर्ता अपने साथ में रथ सजा कर लाए थे जिनकी वजह से आवागमन लगभग ठप रहा है. विधान भवन और लोक भवन के सामने तक गाड़ियां लगा दी गईं. जिसकी वजह से भयंकर उमस में जाम के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही हाल हॉल का भी रहा. जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता छोटे से हॉल में घुस गए. बड़े नेताओं तक का मंच पर पहुंचना दुश्वार हो गया.

  • कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों शामिल होने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी को दोबारा ज्वाइन किया था. सोमवार को नेताओं की संख्या अधिक थी. इस वजह से कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उमड़ पड़े. नेताओं ने अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए जिलों से भारी संख्या में अपने समर्थकों को बुलाया था. बहुत से समर्थक तो बाकायदा रथ सजाकर आए थे. विधान भवन और लोक भवन रोड पर इस वजह से जाम लगता रहा. दोपहर 12 से 12:30 बजे तक की हालात बहुत बुरे रहे.

भाजपा में शामिल नेताओं की सूची.
भाजपा में शामिल नेताओं की सूची.



दूसरी ओर कार्यकर्ताओं की संख्या इतनी अधिक थी कि जिस हॉल में ज्वाइनिंग हो रही थी वह छोटा पड़ने लगा. अराजकता को देखते हुए बड़े नेता भी ज्वाइनिंग में ठीक समय पर नहीं पहुंचे. संचालक ने लोगों से अनुरोध कर के मंच से उतरने की अपील करनी पड़ी. यहां मीडिया को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : UP Politics : PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव समेत कई नेता भाजपा में शामिल

भाजपा कार्यालय में ज्वाइनिंग के लिए उमड़ी भीड़.

लखनऊ : विपक्षी दलों के अनेक नेताओं की भारतीय जनता पार्टी में सोमवार को हो रही ज्वाइनिंग सड़क से लेकर भाजपा कार्यालय के भीतर तक लोगों पर भारी पड़ गई. हजारों की संख्या में हजरतगंज स्थित कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं की वजह से सड़क पर जबरदस्त जाम लग गया. वीवीआईपी रोड विधान सभा मार्ग पर कार्यकर्ता अपने साथ में रथ सजा कर लाए थे जिनकी वजह से आवागमन लगभग ठप रहा है. विधान भवन और लोक भवन के सामने तक गाड़ियां लगा दी गईं. जिसकी वजह से भयंकर उमस में जाम के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही हाल हॉल का भी रहा. जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता छोटे से हॉल में घुस गए. बड़े नेताओं तक का मंच पर पहुंचना दुश्वार हो गया.

  • कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों शामिल होने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी को दोबारा ज्वाइन किया था. सोमवार को नेताओं की संख्या अधिक थी. इस वजह से कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उमड़ पड़े. नेताओं ने अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए जिलों से भारी संख्या में अपने समर्थकों को बुलाया था. बहुत से समर्थक तो बाकायदा रथ सजाकर आए थे. विधान भवन और लोक भवन रोड पर इस वजह से जाम लगता रहा. दोपहर 12 से 12:30 बजे तक की हालात बहुत बुरे रहे.

भाजपा में शामिल नेताओं की सूची.
भाजपा में शामिल नेताओं की सूची.



दूसरी ओर कार्यकर्ताओं की संख्या इतनी अधिक थी कि जिस हॉल में ज्वाइनिंग हो रही थी वह छोटा पड़ने लगा. अराजकता को देखते हुए बड़े नेता भी ज्वाइनिंग में ठीक समय पर नहीं पहुंचे. संचालक ने लोगों से अनुरोध कर के मंच से उतरने की अपील करनी पड़ी. यहां मीडिया को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : UP Politics : PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव समेत कई नेता भाजपा में शामिल

Last Updated : Jul 24, 2023, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.