ETV Bharat / state

भाजपा को सताने लगा है आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डरः शिवपाल यादव

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:36 PM IST

प्रगति समाजवादी पार्टी (Pragati Samjwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ETV BHARAT से खास बातचीत की. इस दौरान शिवपाल सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश-

Pragati Samjwadi Party  प्रगति समाजवादी पार्टी  Pragati Samjwadi Party president Shivpal Singh Yadav  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  भाजपा सरकार  bjp government  Shivpal Yadav commented on BJP government  शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर की टिप्पणी  up assembly elections  uttar pardesh assembly elections  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  Shivpal Yadav interview  शिवपाल यादव का साक्षात्कार
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव.

लखनऊः समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragati Samjwadi Party) का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को पंचायत चुनाव में मिली करारी हार से डर सताने लगा है. यही कारण है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकों का दौर जारी हो गया है. ETV Bharat से विशेष बातचीत करते हुए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने गैर भाजपा वाद का नारा दिया है. भाजपा ने जो भी वादे किए थे सारे वायदों पर फेल साबित हुए हैं. नोट बंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई और GST के कारण लगातार भ्रष्टाचार बढ़ा है.


कोरोना संक्रमण रोकने फेल हुई प्रदेश सरकार
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से प्रदेश सरकार नाकाम साबित हुई. प्रदेश सरकार को इस बात के बारे में जानकारी थी कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने वाली है. इसके बावजूद भी सरकार ने कोई तैयारियां नहीं की, जिस कारण बड़ी संख्या में लोगों की इलाज के अभाव में मौत हो गई. अस्पतालों में न तो मरीजों को बेड मिले और न ही वेंटीलेटर. सरकार को पता होने के बाद भी जिस तरह से लापरवाही बरती गई, वह दुखद है.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव.
बढ़ती महंगाई से जनता परेशान
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही है, जिससे प्रदेश की जनता परेशान है. डीजल-पेट्रोल और सरसों के तेल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता अपना मूड बदल रही है. आने वाले समय में जनता इस पर निर्णय भी लेगी. बढ़ती महंगाई से गरीब भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है.

पंचायत चुनाव के परिणाम ने भाजपा को किया परेशान
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली, जिसकी वजह परेशान हैं. भाजपा से प्रदेश की जनता के साथ-साथ विधायक भी नाराज हैं. ऐसे में भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का एहसास हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है.

यह भी पढ़ें-अकाली दल से गठबंधन नए युग की शुरुआत- बसपा सुप्रीमो मायावती



सभी छोटे दल एक साथ होंगे तो रिजल्ट आएगा सामने
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी छोटे दलों को एक साथ आगे आना होगा और इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब सभी छोटे दल एक साथ आएंगे तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम सामने आएगा.

हर जिले में मजबूर हो रहा है संगठन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टी लगी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जनपदों में संगठन को मजबूत किया जा रहा है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश भी की जा रही है. जिसे आने वाले विधानसभा के चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सके. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपना दल गठित करने वाले पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए लगातार प्रदेश के जनपदों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.

लखनऊः समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragati Samjwadi Party) का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को पंचायत चुनाव में मिली करारी हार से डर सताने लगा है. यही कारण है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकों का दौर जारी हो गया है. ETV Bharat से विशेष बातचीत करते हुए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने गैर भाजपा वाद का नारा दिया है. भाजपा ने जो भी वादे किए थे सारे वायदों पर फेल साबित हुए हैं. नोट बंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई और GST के कारण लगातार भ्रष्टाचार बढ़ा है.


कोरोना संक्रमण रोकने फेल हुई प्रदेश सरकार
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से प्रदेश सरकार नाकाम साबित हुई. प्रदेश सरकार को इस बात के बारे में जानकारी थी कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने वाली है. इसके बावजूद भी सरकार ने कोई तैयारियां नहीं की, जिस कारण बड़ी संख्या में लोगों की इलाज के अभाव में मौत हो गई. अस्पतालों में न तो मरीजों को बेड मिले और न ही वेंटीलेटर. सरकार को पता होने के बाद भी जिस तरह से लापरवाही बरती गई, वह दुखद है.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव.
बढ़ती महंगाई से जनता परेशान
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही है, जिससे प्रदेश की जनता परेशान है. डीजल-पेट्रोल और सरसों के तेल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता अपना मूड बदल रही है. आने वाले समय में जनता इस पर निर्णय भी लेगी. बढ़ती महंगाई से गरीब भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है.

पंचायत चुनाव के परिणाम ने भाजपा को किया परेशान
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली, जिसकी वजह परेशान हैं. भाजपा से प्रदेश की जनता के साथ-साथ विधायक भी नाराज हैं. ऐसे में भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का एहसास हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है.

यह भी पढ़ें-अकाली दल से गठबंधन नए युग की शुरुआत- बसपा सुप्रीमो मायावती



सभी छोटे दल एक साथ होंगे तो रिजल्ट आएगा सामने
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी छोटे दलों को एक साथ आगे आना होगा और इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब सभी छोटे दल एक साथ आएंगे तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम सामने आएगा.

हर जिले में मजबूर हो रहा है संगठन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टी लगी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जनपदों में संगठन को मजबूत किया जा रहा है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश भी की जा रही है. जिसे आने वाले विधानसभा के चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सके. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपना दल गठित करने वाले पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए लगातार प्रदेश के जनपदों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.