लखनऊ: जिले में भाजपा से जिला पंचायत सदस्य के लिए पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी न बनाए जाने से तमाम लोग नाराज होकर पार्टी के आधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी में रहकर ही पार्टी से बगावती तेवर अपनाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण लोधी ने बड़ी कार्रवाई की गई है. पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले ऐसे लोगों और उनके सहयोगियों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
इनको किया पार्टी से किया गया बाहर
बगावत करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ निष्कासन पत्र जारी करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा, "जिन लोगों को पार्टी से निष्कासित किया गया है यदि वह पार्टी का झंडा बैनर और गाड़ियों पर झंडी लगाकर प्रचार करते नजर आए तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में गुरेज नहीं किया जाएगा." जिलाध्यक्ष ने निष्कासन पत्र जारी करते हुए कहा जिला पंचायत सदस्य के पार्टी के आधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों में वार्ड संख्या पांच से राजेंद्र लोधी, वार्ड आठ से संतोष कुमार, वार्ड नौ से त्रिभुवननाथ, रंदीप गुप्ता, अमरीश मिश्रा, वार्ड 11 से राजू गुप्ता, वार्ड 12 से स्वरस्वती देवी, उनके पति रमेश चंद्र, वार्ड 13 से सुशीला देवी, उनके पति विनोद कुमार, वार्ड 14 से मनीष सिंह, वार्ड संख्या 15 से वीरेंद्र यादव, वार्ड 17 से अनीता रावत, वार्ड संख्या 21 से हरिओम, वार्ड संख्या 23 से सरोजनी रावत, उनके पति जिला कार्य समिति सदस्य धर्मवीर पासवान, काकोरी निवासी जिला कार्य समिति कमलेश लोधी को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
संबंधित खबरें- विधायक के भाई सहित 26 भाजपा कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित