लखनऊः राजधानी के बंथरा इलाके में मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि किसान अपने बेटे को एयरपोर्ट लेने जा रहा था.
दुबई से आ रहे बेटे को लेने जा रहा था किसान
उन्नाव जिले के अचलगंज थाना अंतर्गत किशनपुर गांव निवासी किसान राम शंकर (50 वर्ष) मंगलवार को दुबई से आ रहे अपने बेटे को लेने बाइक से सरोजनी नगर स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट जा रहा था. इस दौरान बंथरा में कानपुर रोड पर बनी स्थित साईं नदी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में रामचंद्र घायल हो गए. इस दौरान पीछे से आ रहे उसके दामाद ने राम शंकर को गंभीर हालत में देखकर सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल राम शंकर को पास के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. यहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़का हादसे में 5 घायल
मात में बदलीं खुशियां
बता दें कि राम शंकर का पुत्र 5 वर्ष बाद दुबई से वापस लखनऊ आ रहा था. इस दौरान पूरे घर में खुशी का माहौल था. अचानक राम शंकर की दुर्घटना में हुई मौत ने घर मे खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गई. घटना की सूचना मिलने पर राम शंकर के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.