लखनऊ: कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाने के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित लखनऊ जंक्शन पर सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. अलर्ट के बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि लखनऊ जंक्शन से वीआईपी ट्रेनों में हजारों यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं.
- चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित लखनऊ जंक्शन जाने के लिए एक कैब वे बनाया गया था.
- इस रास्ते से लखनऊ जंक्शन तक दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन आसानी से स्टेशन परिसर तक जा सकते हैं.
- यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया यह रास्ता अब आम रास्ता बन चुका है.
- स्टेशन परिसर तक जाने वाले वाहनों से केवल 50 रुपये का टोकन लेकर प्रवेश दिया जाता है.
- इन वाहनों से स्टेशन परिसर तक विस्फोटक और अन्य सामग्री ले जाई जा सकती है.
- इन वाहनों की न तो कोई चेकिंग होती है और न ही इन रास्तों से आने-जाने वाले लोगों से कोई पूछताछ की जाती है.
- इसके चलते स्टेशन परिसर में कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है.
इस ओर जीआरपी और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. हम लोग भी अभी कार से आए थे, जिसकी कोई भी चेकिंग नहीं हुई थी. यहां चेकिंग न होना बड़ा खतरा है. कोई भी विस्फोटक ला सकता है.
-यात्री.