ETV Bharat / state

लखनऊ के एक बड़े कारोबारी थामेंगे कांग्रेस का हाथ, हो सकते हैं मेयर पद के प्रत्याशी - बहुजन समाज पार्टी

नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश के सभी मेयर पद के चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश करने के साथ ही उन्हें पार्टी में ज्वाइन कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी पुराने लखनऊ से एक बड़े कारोबारी को पार्टी की सदस्यता (big businessman will join Congress) दिलाने जा रही है. अवध प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे उन्हें रविवार को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 6:49 PM IST

लखनऊ : नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश के सभी मेयर पद के चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश करने के साथ ही उन्हें पार्टी में ज्वाइन कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी पुराने लखनऊ से एक बड़े कारोबारी को पार्टी की सदस्यता (big businessman will join Congress) दिलाने जा रही है. अवध प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे उन्हें रविवार को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे.

नगर निकाय और नगर निगम चुनाव की तारीख जल्द ही घोषित होने वाली है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. कांग्रेस भी अपने तरफ से इन चुनावों में पूरी ताकत से उतरना चाहती है. कांग्रेस की कोशिश है कि प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में से कम से कम 12 पर जीत दर्ज की जाए. इसके लिए पार्टी की ओर से मजबूत कैंडिडेट की तलाश सभी नगर निगम में की जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पुराने लखनऊ (रकाबगंज व मौलवीगंज) क्षेत्र के रहने वाले बड़े कारोबारी राजेश जायसवाल पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे और राजेश जयसवाल के बीच गहरी दोस्ती है. राजेश जायसवाल की पुराने लखनऊ में रहने वाले हिंदू व मुस्लिम समुदाय के बीच अच्छी पैठ है. ऐसे में अगर पार्टी उन्हें मेयर पद का प्रत्याशी बनाती है तो कांग्रेस मजबूती के साथ लखनऊ के मेयर पद का चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी भाजपा व दूसरी पार्टियों को इन चुनावों में कड़ी टक्कर दे सकती है.


बसपा से रहा है नाता : पार्टी सूत्रों का कहना है कि राजेश जायसवाल बहुजन समाज पार्टी से भी जुड़े रहे हैं. वह खुलकर कभी राजनीति में नहीं आए. यह पहला मौका होगा जब वह किसी पार्टी में आधिकारिक तौर पर सदस्यता लेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बसपा से आए पूर्व मंत्री व अवध प्रांत के अध्यक्ष नकुल दुबे उन्हें पार्टी में लेकर आ रहे हैं. वह नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं. ऐसे में शहर के किसी बड़े नाम के व्यक्ति को पार्टी में लाने व दावेदारी पेश करने से कांग्रेस की स्थिति में सुधार आएगा. इसके अलावा पार्टी ने सभी वार्डों में चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को नामांकन लेने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं व नेताओं को निर्देश दिए हैं कि जो भी लोग पार्षद का टिकट चाहते हैं, पार्टी में आकर आवेदन कर दें, ताकि चुनाव के समय टिकट वितरण की प्रक्रिया में उनका नाम शामिल हो सके.

यह भी पढ़ें : अनुप्रिया पटेल ने की लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की मांग, लिखा पर्यटन मंत्री को पत्र

लखनऊ : नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश के सभी मेयर पद के चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश करने के साथ ही उन्हें पार्टी में ज्वाइन कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी पुराने लखनऊ से एक बड़े कारोबारी को पार्टी की सदस्यता (big businessman will join Congress) दिलाने जा रही है. अवध प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे उन्हें रविवार को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे.

नगर निकाय और नगर निगम चुनाव की तारीख जल्द ही घोषित होने वाली है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. कांग्रेस भी अपने तरफ से इन चुनावों में पूरी ताकत से उतरना चाहती है. कांग्रेस की कोशिश है कि प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में से कम से कम 12 पर जीत दर्ज की जाए. इसके लिए पार्टी की ओर से मजबूत कैंडिडेट की तलाश सभी नगर निगम में की जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पुराने लखनऊ (रकाबगंज व मौलवीगंज) क्षेत्र के रहने वाले बड़े कारोबारी राजेश जायसवाल पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे और राजेश जयसवाल के बीच गहरी दोस्ती है. राजेश जायसवाल की पुराने लखनऊ में रहने वाले हिंदू व मुस्लिम समुदाय के बीच अच्छी पैठ है. ऐसे में अगर पार्टी उन्हें मेयर पद का प्रत्याशी बनाती है तो कांग्रेस मजबूती के साथ लखनऊ के मेयर पद का चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी भाजपा व दूसरी पार्टियों को इन चुनावों में कड़ी टक्कर दे सकती है.


बसपा से रहा है नाता : पार्टी सूत्रों का कहना है कि राजेश जायसवाल बहुजन समाज पार्टी से भी जुड़े रहे हैं. वह खुलकर कभी राजनीति में नहीं आए. यह पहला मौका होगा जब वह किसी पार्टी में आधिकारिक तौर पर सदस्यता लेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बसपा से आए पूर्व मंत्री व अवध प्रांत के अध्यक्ष नकुल दुबे उन्हें पार्टी में लेकर आ रहे हैं. वह नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं. ऐसे में शहर के किसी बड़े नाम के व्यक्ति को पार्टी में लाने व दावेदारी पेश करने से कांग्रेस की स्थिति में सुधार आएगा. इसके अलावा पार्टी ने सभी वार्डों में चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को नामांकन लेने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं व नेताओं को निर्देश दिए हैं कि जो भी लोग पार्षद का टिकट चाहते हैं, पार्टी में आकर आवेदन कर दें, ताकि चुनाव के समय टिकट वितरण की प्रक्रिया में उनका नाम शामिल हो सके.

यह भी पढ़ें : अनुप्रिया पटेल ने की लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की मांग, लिखा पर्यटन मंत्री को पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.