लखनऊ. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने लखनऊ की मौरंग मंडी में छापा मारा था और 10 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की थी. इस दौरान परिवहन मंत्री लखनऊ के प्रवर्तन दस्तों से नाराज भी दिखे थे. उन्होंने ओवरलोड वाहनों (overloaded vehicles) पर कार्रवाई न करने को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को हिदायत भी दी. परिवहन मंत्री की नाराजगी के बाद परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते मैदान में उतरे और जमकर कार्रवाई भी की. ओवरलोड वाहनों के साथ ही ट्रैक्टर ट्राॅली के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चला. दर्जनों की संख्या में वाहन बंद किए गए और सैकड़ों चालान भी हुए.
लखनऊ जोन के उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है. लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 300 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया और 89 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. कुल मिलाकर अभियान में 389 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई हुई है. लखनऊ संभाग में 153 वाहनों का चालान किया गया और 56 वाहनों को बंद किया गया. कुल मिलाकर 209 वाहनों पर कार्रवाई की गई. अयोध्या संभाग में 100 वाहनों का चालान किया गया, साथ ही 27 वाहन बंद किए गए. कुल 127 वाहनों पर कार्रवाई हुई. गोंडा संभाग में 12 वाहनों का चालान किया गया, पांच वाहन बंद किए गए. कुल 17 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई. इसी तरह बस्ती संभाग में 35 वाहनों का चालान किया गया और एक वाहन बंद किया गया. कुल मिलाकर इस संभाग में 36 वाहनों पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें : PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल कानपुर की 93 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का जल्द होगा निर्माण
डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर निर्मल प्रसाद ने बताया कि सितंबर माह से लेकर अक्टूबर माह तक लखनऊ परिक्षेत्र में ट्रॉली और ट्रैक्टर के खिलाफ भी प्रवर्तन कार्रवाई की गई है. जिसमें कुल 56 ट्रैक्टर ट्राॅली का चालान करने और 40 ट्रैक्टर ट्राॅलियों को बंद करने की कार्रवाई की गई है. सितंबर माह में कुल 50 ट्रैक्टर ट्रॉली का चालान हुआ और 35 बंद किए गए. एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक चलाए गए अभियान में छह का चालन और पांच ट्रैक्टर ट्राॅली को बंद कराया गया. यह अभियान लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर और हरदोई में चलाया गया.