ETV Bharat / state

'दिल के दरदिया' गाने ने मचाया धमाल, व्यूज 1 मिलियन पार - लखनऊ न्यूज

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना (Ritesh Pandey Bhojpuri Songs) भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचा रहा है. 'दिल के दरदिया' (Dil Ke Daradiya) रिलीज हो चुका है, जिसे पहले ही दिन लाखों व्यूज मिल गए. अब यह आंकड़ा बढ़कर 1.3 मिलियन तक पहुंच चुका है.

रितेश पांडे का नया गाना.
रितेश पांडे का नया गाना.
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 8:07 AM IST

लखनऊः रितेश पांडे भोजपुरी सिनेमा में बड़े स्टार के रूप में उभर के निकले हैं. रितेश पांडे के गानों को लोग बहुत पसंद करते हैं. 'हैलो कौन' (Hello Koun) जैसे गानों को लोगों ने खूब पसंद किया है. अब एक नया भोजपुरी गाना (Ritesh Pandey New Bhojpuri Song) 'दिल के दरदिया' (Dil Ke Daradiya) रिलीज हो चुका है, जिसे पहले ही दिन लाखों व्यूज मिल गए हैं.

30 जून को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए रितेश पांडे के भोजपुरी गाने 'दिल के दरदिया' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्हाल इस गाने का ऑडियो रिलीज हुआ है. ऑडियो सॉन्ग को पहले ही दिन 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये आंकड़ा बढ़कर 1.3 मिलियन हो गया है. गाना काफी इमोशनल है. इसकी लाइनें रुला देने वाली हैं.

दिल को छू लेने वाले इस गाने को लिखा है सोनू सुधाकर ने और म्यूजिक दिया है अभिराम पांडे ने. अभी तो इस गाने का ऑडियो ही रिलीज हुआ है और इसे धमाकेदार ओपनिंग मिली है. हाल ही में रितेश पांडे को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रितेश पांडे के हिट सॉन्ग ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Lavandiya London Se) ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दर्शकों से मिल रहे प्यार के कारण गाने ने डबल सेंचुरी मार दी है और यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है.

इसे भी पढ़ें- लोगों को खूब पंसद आ रहा यह गाना...

बताया जा रहा है कि इसके साथ ही रितेश पांडे का ये गाना भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा लाइक्स और व्यूज पाने वाला गानों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ ये गाना इस समय इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार और फैन्स रितेश को और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार को बधाई दे रहे हैं. साथ ही रितेश ने भी अपने सभी फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा किया है.

लखनऊः रितेश पांडे भोजपुरी सिनेमा में बड़े स्टार के रूप में उभर के निकले हैं. रितेश पांडे के गानों को लोग बहुत पसंद करते हैं. 'हैलो कौन' (Hello Koun) जैसे गानों को लोगों ने खूब पसंद किया है. अब एक नया भोजपुरी गाना (Ritesh Pandey New Bhojpuri Song) 'दिल के दरदिया' (Dil Ke Daradiya) रिलीज हो चुका है, जिसे पहले ही दिन लाखों व्यूज मिल गए हैं.

30 जून को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए रितेश पांडे के भोजपुरी गाने 'दिल के दरदिया' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्हाल इस गाने का ऑडियो रिलीज हुआ है. ऑडियो सॉन्ग को पहले ही दिन 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये आंकड़ा बढ़कर 1.3 मिलियन हो गया है. गाना काफी इमोशनल है. इसकी लाइनें रुला देने वाली हैं.

दिल को छू लेने वाले इस गाने को लिखा है सोनू सुधाकर ने और म्यूजिक दिया है अभिराम पांडे ने. अभी तो इस गाने का ऑडियो ही रिलीज हुआ है और इसे धमाकेदार ओपनिंग मिली है. हाल ही में रितेश पांडे को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रितेश पांडे के हिट सॉन्ग ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Lavandiya London Se) ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दर्शकों से मिल रहे प्यार के कारण गाने ने डबल सेंचुरी मार दी है और यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है.

इसे भी पढ़ें- लोगों को खूब पंसद आ रहा यह गाना...

बताया जा रहा है कि इसके साथ ही रितेश पांडे का ये गाना भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा लाइक्स और व्यूज पाने वाला गानों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ ये गाना इस समय इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार और फैन्स रितेश को और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार को बधाई दे रहे हैं. साथ ही रितेश ने भी अपने सभी फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.