ETV Bharat / state

भाजपा ने विस्तारकों को दिया संगठन मजबूती का टिप्स, डिप्टी सीएम बोले, '2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार'

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण सोमवार (Bharatiya Janata Party) को सम्पन्न हुआ. लखनऊ के पारा के एक लाॅन में आयोजित विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सहजानंद राय उपस्थित रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 8:58 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग काशी, गोरखपुर एवं अवध क्षेत्र के विस्तारकों के प्रशिक्षण के साथ सोमवार को सम्पन्न हुआ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने संगठनात्मक कार्ययोजना के धरातलीय क्रियान्वयन का विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान आईटी एवं सोशल मीडिया का प्रशिक्षण भी विस्तारकों को दिया गया. राजधानी लखनऊ के पारा के एक लाॅन में आयोजित विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सहजानंद राय उपस्थित रहे.

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण
भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण


'देश सौ वर्ष बढ़ जाएगा आगे' : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि '2024 में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के साथ ही देश सौ वर्ष आगे बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि देश का वातावरण पूरी तरह से भाजपा के अनुकूल है. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास न कोई नेता, न कोई नीति और न ही देश को आगे ले जाने का कोई विजन है. विपक्षी गठबंधन में जितने दल हैं उतने ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित करके तथा समय का वर्गीकरण करके कार्य करना चाहिए, जिससे कार्य सफल भी होगा तथा प्रभावी होगा. हम सभी को प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ काम करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा बूथ, मंडल, जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से सम्पर्क व समन्वय का काम प्राथमिकता के आधार पर करना है.'

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण
भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण

'देश विश्व की महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा' : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव निकट है, इसलिए अब कार्य की गति भी बढ़ानी होगी. भाजपा सतत जनता के बीच रहकर कार्य करने वाला एक राजनैतिक दल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार के विरूद्ध देश को दी गई गारन्टी से विपक्षी दल बौखलाये हुए हैं और अपने-अपने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बचाने के लिए सब एक जुट हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टीकरण, अशिक्षा और गरीबी के विरूद्ध हैं, जबकि विपक्ष सिर्फ भाजपा और मोदी के विरूद्ध है. उन्होंने विस्तारकों से संवाद करते हुए कहा कि अपने परिश्रम, समर्पण एवं लगनशीलता के साथ प्रत्येक बूथ की मजबूती के लिए जुटकर काम करना है और प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने का लक्ष्य प्राप्त करना है.'

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण
भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण


'अनुभव के आधार पर करें कार्य' : प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने प्रशिक्षण वर्ग में विस्तारकों से संवाद करते हुए कहा कि 'प्रत्येक विस्तारक क्षेत्र में जाकर समन्वय स्थापित कर कार्यकर्ताओं को संगठन के अभियान एवं कार्यक्रमों में सक्रियता के लिए प्रेरित करने का काम करें तथा स्थानीय नागरिकों को संगठन की विचारधारा से जोड़ने का काम करें. उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी नीतियां बूथ तक पहुंचाने तथा लाभार्थियों से सम्पर्क की कार्ययोजना पर कार्य करना है. उन्होंने कहा कि सभी विस्तारक कार्यशाला मिले अनुभव के आधार पर कार्य करें.'

यह भी पढ़ें : तीन राज्यों में सरकार गठन के ठीक बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार संभव, जातीय समीकरण पर रहेगा जोर

यह भी पढ़ें : जेल मंत्री का सपा प्रमुख पर तंज, बोले- अखिलेश यादव को मोदी जी से सीख लेने की जरूरत

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग काशी, गोरखपुर एवं अवध क्षेत्र के विस्तारकों के प्रशिक्षण के साथ सोमवार को सम्पन्न हुआ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने संगठनात्मक कार्ययोजना के धरातलीय क्रियान्वयन का विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान आईटी एवं सोशल मीडिया का प्रशिक्षण भी विस्तारकों को दिया गया. राजधानी लखनऊ के पारा के एक लाॅन में आयोजित विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सहजानंद राय उपस्थित रहे.

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण
भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण


'देश सौ वर्ष बढ़ जाएगा आगे' : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि '2024 में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के साथ ही देश सौ वर्ष आगे बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि देश का वातावरण पूरी तरह से भाजपा के अनुकूल है. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास न कोई नेता, न कोई नीति और न ही देश को आगे ले जाने का कोई विजन है. विपक्षी गठबंधन में जितने दल हैं उतने ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित करके तथा समय का वर्गीकरण करके कार्य करना चाहिए, जिससे कार्य सफल भी होगा तथा प्रभावी होगा. हम सभी को प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ काम करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा बूथ, मंडल, जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से सम्पर्क व समन्वय का काम प्राथमिकता के आधार पर करना है.'

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण
भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण

'देश विश्व की महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा' : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव निकट है, इसलिए अब कार्य की गति भी बढ़ानी होगी. भाजपा सतत जनता के बीच रहकर कार्य करने वाला एक राजनैतिक दल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार के विरूद्ध देश को दी गई गारन्टी से विपक्षी दल बौखलाये हुए हैं और अपने-अपने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बचाने के लिए सब एक जुट हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टीकरण, अशिक्षा और गरीबी के विरूद्ध हैं, जबकि विपक्ष सिर्फ भाजपा और मोदी के विरूद्ध है. उन्होंने विस्तारकों से संवाद करते हुए कहा कि अपने परिश्रम, समर्पण एवं लगनशीलता के साथ प्रत्येक बूथ की मजबूती के लिए जुटकर काम करना है और प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने का लक्ष्य प्राप्त करना है.'

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण
भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण


'अनुभव के आधार पर करें कार्य' : प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने प्रशिक्षण वर्ग में विस्तारकों से संवाद करते हुए कहा कि 'प्रत्येक विस्तारक क्षेत्र में जाकर समन्वय स्थापित कर कार्यकर्ताओं को संगठन के अभियान एवं कार्यक्रमों में सक्रियता के लिए प्रेरित करने का काम करें तथा स्थानीय नागरिकों को संगठन की विचारधारा से जोड़ने का काम करें. उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी नीतियां बूथ तक पहुंचाने तथा लाभार्थियों से सम्पर्क की कार्ययोजना पर कार्य करना है. उन्होंने कहा कि सभी विस्तारक कार्यशाला मिले अनुभव के आधार पर कार्य करें.'

यह भी पढ़ें : तीन राज्यों में सरकार गठन के ठीक बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार संभव, जातीय समीकरण पर रहेगा जोर

यह भी पढ़ें : जेल मंत्री का सपा प्रमुख पर तंज, बोले- अखिलेश यादव को मोदी जी से सीख लेने की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.