ETV Bharat / state

सावधानी से करें 'पीएम केयर्स फंड' में दान, फैला है जालसाजों का जाल

author img

By

Published : May 5, 2020, 6:25 PM IST

कोरोना से लड़ाई में जहां लोग 'पीएम केयर फंड' में खूब दान दे रहे हैं तो वहीं साइबर अपराधी भी इस समय सक्रिय हो गए हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी कि लोग पीएम केयर फंड में रुपये भेजते समय सावधानी बरतें.

सावधानी से करें पीएम केयर्स फंड में दान
सावधानी से करें पीएम केयर्स फंड में दान

लखनऊ: कोविड-19 से लड़ाई में सरकार लगी हुई है. वहीं देश के लोगों से भी सरकार ने सहयोग मांगा है. इसलिए केंद्र सरकार ने 'पीएम केयर फंड' की स्थापना की. इसमें लोग लगातार अपना सहयोग कर रहे हैं. बैंक खाते या यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) की मदद से इसमें पैसा ट्रांसफर करने में सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि पीएम केयर से मिलती हुई कई फर्जी वेबसाइट और फर्जी यूपीआई सक्रिय हैं. यह लोगों के पैसे को ठगने के लिए बैठी हैं. ऐसे में सचेत रह कर ही 'पीएम केयर फंड' में पैसा ट्रांसफर करना चाहिए.

सावधानी से करें पीएम केयर्स फंड में दान.

कोविड-19 महामारी के दौरान जहां लोग बढ़-चढ़कर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं तो वही साइबर अपराधी भी ठगी को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल, पीएम केयर्स से मिलती-जुलती वेबसाइट और फर्जी अकाउंट बनाकर जालसाजी व ठगी हो रही है. पूरे देश में तमाम ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर फर्जी वेबसाइट और फर्जी यूपीआई पर लोगों ने पैसे दान किए हैं. इसका खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी.

फेक अकाउंट में पैसा डोनेट कराने के लिए अपनाते हैं नए-नए तरीके
इस बारे में सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ के चेयरमैन अनुज अग्रवाल ने बताया कि साइबर अपराधी फेक वेबसाइट और यूपीआई में पैसे डोनेट कराने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते हैं. ये कभी सोशल मीडिया के मैसेंजर इनबॉक्स में फर्जी पीएम केयर से मिलती-जुलती वेबसाइट भेज कर डोनेशन मांगते हैं तो कभी एसएमएस कर फर्जी वेबसाइट का लिंक मोबाइल पर भेज कर देश की मदद के लिए डोनेट करने को कहते हैं. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे फेक अकाउंट और वेबसाइट से बचने की जरूरत है.

pmcares.gov.in वेबसाइट पर जाकर ही पैसे करें डोनेट
अगर इस पीएम केयर फंड में पैसा डोनेट करना है तो सिर्फ pmcares.gov.in वेबसाइट पर जाकर ही पैसा डोनेट करें. वहीं अगर यूपीआई की मदद से पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सिर्फ एसबीआई यूपीआई के ऑफिशियल कोड- pmcares@sbi पर ही पैसा डोनेट करें.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी
वहीं पीएम फंड के फर्जी अकाउंट और यूपीआई के बारे में जब साइबर क्राइम के एसपी रोहन पी कनय से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामले दिल्ली-बिहार में सामने आए हैं, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी.

लखनऊ: कोविड-19 से लड़ाई में सरकार लगी हुई है. वहीं देश के लोगों से भी सरकार ने सहयोग मांगा है. इसलिए केंद्र सरकार ने 'पीएम केयर फंड' की स्थापना की. इसमें लोग लगातार अपना सहयोग कर रहे हैं. बैंक खाते या यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) की मदद से इसमें पैसा ट्रांसफर करने में सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि पीएम केयर से मिलती हुई कई फर्जी वेबसाइट और फर्जी यूपीआई सक्रिय हैं. यह लोगों के पैसे को ठगने के लिए बैठी हैं. ऐसे में सचेत रह कर ही 'पीएम केयर फंड' में पैसा ट्रांसफर करना चाहिए.

सावधानी से करें पीएम केयर्स फंड में दान.

कोविड-19 महामारी के दौरान जहां लोग बढ़-चढ़कर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं तो वही साइबर अपराधी भी ठगी को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल, पीएम केयर्स से मिलती-जुलती वेबसाइट और फर्जी अकाउंट बनाकर जालसाजी व ठगी हो रही है. पूरे देश में तमाम ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर फर्जी वेबसाइट और फर्जी यूपीआई पर लोगों ने पैसे दान किए हैं. इसका खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी.

फेक अकाउंट में पैसा डोनेट कराने के लिए अपनाते हैं नए-नए तरीके
इस बारे में सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ के चेयरमैन अनुज अग्रवाल ने बताया कि साइबर अपराधी फेक वेबसाइट और यूपीआई में पैसे डोनेट कराने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते हैं. ये कभी सोशल मीडिया के मैसेंजर इनबॉक्स में फर्जी पीएम केयर से मिलती-जुलती वेबसाइट भेज कर डोनेशन मांगते हैं तो कभी एसएमएस कर फर्जी वेबसाइट का लिंक मोबाइल पर भेज कर देश की मदद के लिए डोनेट करने को कहते हैं. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे फेक अकाउंट और वेबसाइट से बचने की जरूरत है.

pmcares.gov.in वेबसाइट पर जाकर ही पैसे करें डोनेट
अगर इस पीएम केयर फंड में पैसा डोनेट करना है तो सिर्फ pmcares.gov.in वेबसाइट पर जाकर ही पैसा डोनेट करें. वहीं अगर यूपीआई की मदद से पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सिर्फ एसबीआई यूपीआई के ऑफिशियल कोड- pmcares@sbi पर ही पैसा डोनेट करें.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी
वहीं पीएम फंड के फर्जी अकाउंट और यूपीआई के बारे में जब साइबर क्राइम के एसपी रोहन पी कनय से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामले दिल्ली-बिहार में सामने आए हैं, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.