ETV Bharat / state

लखनऊ: अनुदान के लिए भटक रहे सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थी - सामूहिक विवाह के लाभार्थियों को नहीं मिल रहा अनुदान

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राजधानी के बख्शी का तालाब विकास खंड में 11 जुलाई को हुए 51 लोगों के सामूहिक विवाह के लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाला अनुदान अभी तक नहीं मिला है. वहीं खंड विकास अधिकारी का कहना है कि पूरे 51 लोगों को गृहस्थी के सामान सहित अनुदान दिया जा चुका है.

सामूहिक विवाह के लाभार्थियों को नहीं मिल रहा अनुदान
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:53 PM IST

लखनऊ: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह होने के बाद भी सामूहिक विवाह योजना का अनुदान लाभार्थी को नहीं मिल सका है. इसके बाद लड़की के घरवाले अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें अनुदान देने की जगह टरका रहे हैं.

खंड विकास अधिकारी से बातचीत.

सामूहिक विवाह के लाभार्थी को नहीं मिल रहा अनुदान

राजधानी के बख्शी का तालाब विकास खंड में समाज कल्याण विभाग 11 जुलाई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 कन्याओं का विवाह सामूहिक तौर पर कराया था. भोलापुरवा निवासी राम किशोर रावत ने बताया कि योजना के तहत उनकी बेटी निशा रावत का पहले रजिस्ट्रेशन कराया गया था.

अभी तक न योजना के तहत मिलने वाला अनुदान दिया गया है और न ही सरकार की ओर से मिलने वाली गृहस्थी की सामग्री. ब्लॉक जाने पर नगर पंचायत भेज दिया जाता है और नगर पंचायत जाने पर कहा जाता है कि हमारे यहां से इस योजना के तहत कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें :-

जुए में दांव पर लगाई पत्नी की अस्मत, हारने के बाद दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

51 कन्याओं के सामूहिक विवाह का लक्ष्य था लेकिन उसमें से सिर्फ 36 लोगों का विवाह हुआ था और उनको गृहस्थी सामग्री समेत अनुदान भी दिये जा चुके हैं.
-डॉ. अरुण कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी

लखनऊ: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह होने के बाद भी सामूहिक विवाह योजना का अनुदान लाभार्थी को नहीं मिल सका है. इसके बाद लड़की के घरवाले अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें अनुदान देने की जगह टरका रहे हैं.

खंड विकास अधिकारी से बातचीत.

सामूहिक विवाह के लाभार्थी को नहीं मिल रहा अनुदान

राजधानी के बख्शी का तालाब विकास खंड में समाज कल्याण विभाग 11 जुलाई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 कन्याओं का विवाह सामूहिक तौर पर कराया था. भोलापुरवा निवासी राम किशोर रावत ने बताया कि योजना के तहत उनकी बेटी निशा रावत का पहले रजिस्ट्रेशन कराया गया था.

अभी तक न योजना के तहत मिलने वाला अनुदान दिया गया है और न ही सरकार की ओर से मिलने वाली गृहस्थी की सामग्री. ब्लॉक जाने पर नगर पंचायत भेज दिया जाता है और नगर पंचायत जाने पर कहा जाता है कि हमारे यहां से इस योजना के तहत कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें :-

जुए में दांव पर लगाई पत्नी की अस्मत, हारने के बाद दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

51 कन्याओं के सामूहिक विवाह का लक्ष्य था लेकिन उसमें से सिर्फ 36 लोगों का विवाह हुआ था और उनको गृहस्थी सामग्री समेत अनुदान भी दिये जा चुके हैं.
-डॉ. अरुण कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी

Intro:
लखनऊ/बख्शी का तालाब :
विवाह होने के बाद भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अनुदान लाभार्थी को नहीं मिल सका है।जिसके बाद लड़की के घरवाले अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अधिकारी उन्हें अनुदान देने के नाम पर टरका रहे हैं।
Body:राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खंड में समाज कल्याण विभाग 11 जुलाई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 कन्याओं का विवाह सामूहिक तौर पर कराया गया था। भोलापुरवा निवासी राम किशोर रावत ने बताया योजना के तहत उनकी बेटी निशा रावत का पहले रजिस्ट्रेशन कराया गया था विवाह संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने उनके तथा उनकी बेटी के कागजों पर हस्ताक्षर कराये गये थे। लेकिन न तो योजना के तहत मिलने वाला अनुदान दिया गया है और न ही सरकार की ओर से मिलने वाली गृहस्थी की सामग्री। राम किशोर ने बताया ब्लाक जाने पर बीडीओ नगर पंचायत भेज देते हैं नगर पंचायत जाने पर कहा जाता है हमारे यहां से इस योजना के तहत कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद उन्होंने सीडीओ व जिला समाज कल्याण अधिकारी से की गई उसके बाद भी अनुदान नहीं दिया जा रहा है।जबकि दो अगस्त को जिला समाज कल्याण अधिकारी डा अमरनाथ यति ने बीडीओ को अनुदान की धनराशि देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ही मल्लाहन खेड़ा के रामनरायन की बेटी का विवाह हुआ था अनुदान की चेक पर गलत नाम लिख दिया गया जिसके चलते धनराशि का भुगतान नहीं हो सका है और ब्लाक में दूसरी चेक बनाई नहीं जा रही है। खंड विकास अधिकारी डा अरुण कुमार सिंह ने बताया 51 कन्याओं के सामूहिक विवाह का लक्ष्य था जिन लोगों का विवाह कराया गया था जिन्हें अनुदान और गृहस्थी की सामग्री भी दी जा चुकी है।
Conclusion:सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त हिदायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। गरीबों के लिये चलाई जा रही महत्वांकांक्षी योजनाओं का क्रियानवयन शासन की मंशा के विपरीत अपने मनमानी तरीके से करने पर अमादा हैं।
नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958677
लखनऊ/बख्शी का तालाब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.