लखनऊ: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह होने के बाद भी सामूहिक विवाह योजना का अनुदान लाभार्थी को नहीं मिल सका है. इसके बाद लड़की के घरवाले अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें अनुदान देने की जगह टरका रहे हैं.
सामूहिक विवाह के लाभार्थी को नहीं मिल रहा अनुदान
राजधानी के बख्शी का तालाब विकास खंड में समाज कल्याण विभाग 11 जुलाई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 कन्याओं का विवाह सामूहिक तौर पर कराया था. भोलापुरवा निवासी राम किशोर रावत ने बताया कि योजना के तहत उनकी बेटी निशा रावत का पहले रजिस्ट्रेशन कराया गया था.
अभी तक न योजना के तहत मिलने वाला अनुदान दिया गया है और न ही सरकार की ओर से मिलने वाली गृहस्थी की सामग्री. ब्लॉक जाने पर नगर पंचायत भेज दिया जाता है और नगर पंचायत जाने पर कहा जाता है कि हमारे यहां से इस योजना के तहत कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें :-
जुए में दांव पर लगाई पत्नी की अस्मत, हारने के बाद दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
51 कन्याओं के सामूहिक विवाह का लक्ष्य था लेकिन उसमें से सिर्फ 36 लोगों का विवाह हुआ था और उनको गृहस्थी सामग्री समेत अनुदान भी दिये जा चुके हैं.
-डॉ. अरुण कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी