ETV Bharat / state

केजीएमयू में वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों ने बताए अपने अनुभव - second phase of corona vaccination

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज राजधानी के केजीएमयू में चिकित्सा कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. लाभार्थियों ने कहा कि हर किसी को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए. कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी बचने के लिए भारत में बनाई गई वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और लाभकारी है.

केजीएमयू में कोरोना वैक्सीनेशन
केजीएमयू में कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 12:51 PM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ के केजीएमयू सेंटर पर वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. सुबह 10 बजे से लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, उनका कहना है कि वैक्सीन सभी के फायदे के लिए है. ऐसे में सभी को आगे आना चाहिए और वैक्सीन लगवानी चाहिए. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कई लाभार्थियों ने कहा कि वैक्सीन न लगवाना और अफवाह के चक्कर में पड़ना बेवकूफी है. लोगों को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए.

वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों ने शेयर किए अपने अनुभव
केजीएमयू के दूसरे चरण के पहले लाभार्थी बने इमरानलखनऊ में शुक्रवार को दूसरे चरण का वैक्सीनेशन किया गया. केजीएमयू में बनाए गए बूथ पर सबसे पहले केजीएमयू में इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट में कार्यरत इमरान को वैक्सीन लगाई गई. इमरान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया है कि वैक्सीन उनके फायदे के लिए हैं. ऐसे में जिनको भी मौका मिल रहा है उन सभी को आगे बढ़कर वैक्सीन लगवानी चाहिए. इमरान ने कहा कि जो लोग अफवाह के चक्कर में पड़ रहे हैं और वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं वह लोग बेवकूफी कर रहे हैं. साइंस बहुत आगे निकल चुका है और हमें अपनी सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. मैं खुश हूं कि मुझे वैक्सीन लगवाने का मौका मिला. दूसरे लाभार्थी बने श्री रामकेजीएमयू में कार्यरत श्रीराम शुक्रवार वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के दूसरे लाभार्थी बने. वैक्सीन लगने के बाद श्रीराम ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की समस्या नहीं हुई. वैक्सीन उनके लिए फायदेमंद है. वैक्सीनेशन कोरोनावायरस से लड़ने में मदद करेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर उस व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचना चाहिए, जिसे लिस्ट में शामिल किया गया है. इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए श्री राम ने कहा कि परिवार मेरे साथ है और मुझे किसी ने भी वैक्सीन लगवाने से ना रोका और ना किसी के मन में कोई दुविधा थी.

लखनऊः राजधानी लखनऊ के केजीएमयू सेंटर पर वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. सुबह 10 बजे से लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, उनका कहना है कि वैक्सीन सभी के फायदे के लिए है. ऐसे में सभी को आगे आना चाहिए और वैक्सीन लगवानी चाहिए. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कई लाभार्थियों ने कहा कि वैक्सीन न लगवाना और अफवाह के चक्कर में पड़ना बेवकूफी है. लोगों को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए.

वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों ने शेयर किए अपने अनुभव
केजीएमयू के दूसरे चरण के पहले लाभार्थी बने इमरानलखनऊ में शुक्रवार को दूसरे चरण का वैक्सीनेशन किया गया. केजीएमयू में बनाए गए बूथ पर सबसे पहले केजीएमयू में इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट में कार्यरत इमरान को वैक्सीन लगाई गई. इमरान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया है कि वैक्सीन उनके फायदे के लिए हैं. ऐसे में जिनको भी मौका मिल रहा है उन सभी को आगे बढ़कर वैक्सीन लगवानी चाहिए. इमरान ने कहा कि जो लोग अफवाह के चक्कर में पड़ रहे हैं और वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं वह लोग बेवकूफी कर रहे हैं. साइंस बहुत आगे निकल चुका है और हमें अपनी सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. मैं खुश हूं कि मुझे वैक्सीन लगवाने का मौका मिला. दूसरे लाभार्थी बने श्री रामकेजीएमयू में कार्यरत श्रीराम शुक्रवार वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के दूसरे लाभार्थी बने. वैक्सीन लगने के बाद श्रीराम ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की समस्या नहीं हुई. वैक्सीन उनके लिए फायदेमंद है. वैक्सीनेशन कोरोनावायरस से लड़ने में मदद करेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर उस व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचना चाहिए, जिसे लिस्ट में शामिल किया गया है. इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए श्री राम ने कहा कि परिवार मेरे साथ है और मुझे किसी ने भी वैक्सीन लगवाने से ना रोका और ना किसी के मन में कोई दुविधा थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.