ETV Bharat / state

Beef smuggler arrested : बाराबंकी से गौ मांस लाकर लखनऊ के होटलों में करता था सप्लाई, इस तरह देता था पुलिस को चकमा

बाराबंकी से गौमांस लाकर लखनऊ के होटलों में सप्लाई करने वाले गिरोह के फरार सरगना (Beef smuggler arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ लखनऊ समेत बाराबंकी के विभिन्न थानों में कई मुक़दमे दर्ज हैं.

म
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:03 AM IST

लखनऊ : बाराबंकी से गौमांस लखनऊ लाकर होटलों में सप्लाई करने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रात में पुलिस को चकमा देकर लखनऊ आता था. गिरोह के दो साथियों को पुलिस पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है. गिरोह का सरगना इकरार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस कई महीनों से कर रही थी. पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बाराबंकी के जहांगीराबाद का रहने वाला इकरार लखनऊ में किराएदार छोटू के मकान असियामऊ बंगाली पीसीओ के पास रहता था.

पुलिस के अनुसार इकरार गौ तस्करी मामले में फ़रार चल रहा था. सोमवार को गो तस्करी का सरगना इकरार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इकरार पर लखनऊ के थानो सहित बाराबंकी के विभिन्न थानो में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने 7 माह पहले गिरोह के दो सदस्यों को 19 जून 2022 को गिरफ़्तार किया था. जिनके पास से प्रतिबंधित 2.5 क्विवंटल गौमांस बरामद हुआ था. इस दौरान गिरोह का सरगना इकरार भाग निकला था और उसके दो साथी पकड़ लिए गए थे. बाराबंकी में कई थानों में दर्ज मुकदमों के कारण आरोपी लखनऊ में छिपकर रह रहा था.

थाना प्रभारी ठाकुरगंज विकास राय ने बताया कि गिरफ्तार किया गया तस्कर इकरार पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. इकरार का गिरोह बाराबंकी से लखनऊ रात में पुलिस को चकमा देकर गौमांस की तस्करी किया करता था. आरोपी गौमांस की सप्लाई होटलों में करते थे. पकड़े गए तस्कर के ऊपर लखनऊ सहित बाराबंकी जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ़्तारी के डर से आरोपी लखनऊ में छिपकर रह रहा था. इस समय इकरार कोटे से ई-रिक्सा लेकर चला रहा था. जिसको सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लखनऊ : बाराबंकी से गौमांस लखनऊ लाकर होटलों में सप्लाई करने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रात में पुलिस को चकमा देकर लखनऊ आता था. गिरोह के दो साथियों को पुलिस पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है. गिरोह का सरगना इकरार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस कई महीनों से कर रही थी. पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बाराबंकी के जहांगीराबाद का रहने वाला इकरार लखनऊ में किराएदार छोटू के मकान असियामऊ बंगाली पीसीओ के पास रहता था.

पुलिस के अनुसार इकरार गौ तस्करी मामले में फ़रार चल रहा था. सोमवार को गो तस्करी का सरगना इकरार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इकरार पर लखनऊ के थानो सहित बाराबंकी के विभिन्न थानो में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने 7 माह पहले गिरोह के दो सदस्यों को 19 जून 2022 को गिरफ़्तार किया था. जिनके पास से प्रतिबंधित 2.5 क्विवंटल गौमांस बरामद हुआ था. इस दौरान गिरोह का सरगना इकरार भाग निकला था और उसके दो साथी पकड़ लिए गए थे. बाराबंकी में कई थानों में दर्ज मुकदमों के कारण आरोपी लखनऊ में छिपकर रह रहा था.

थाना प्रभारी ठाकुरगंज विकास राय ने बताया कि गिरफ्तार किया गया तस्कर इकरार पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. इकरार का गिरोह बाराबंकी से लखनऊ रात में पुलिस को चकमा देकर गौमांस की तस्करी किया करता था. आरोपी गौमांस की सप्लाई होटलों में करते थे. पकड़े गए तस्कर के ऊपर लखनऊ सहित बाराबंकी जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ़्तारी के डर से आरोपी लखनऊ में छिपकर रह रहा था. इस समय इकरार कोटे से ई-रिक्सा लेकर चला रहा था. जिसको सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : Laxman and Rani Laxmibai Award : आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई सहित 15 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.