ETV Bharat / state

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में जल्द खुलेगा बैंक और डाकघर - डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय

लखनऊ स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में बैंक और डाकघर की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. इन दोनों का उद्घाटन 14 दिसंबर को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान किया जाएगा. बैंक और डाकघर खुल जाने से छात्रों को सहूलियत मिलेगी.

डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय.
डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 5:26 PM IST

लखनऊः राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पासपोर्ट और आधार कार्ड के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द ही कैंपस में बैंक और डाकघर की सुविधा मिलेगी. विश्वविद्यालय में बैंक और डाकघर बनने के बाद आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इसका उद्घाटन 14 दिसंबर को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह दौरान किया जाएगा.

जानकारी देते कुलपति

विद्यार्थियों के लिए होगी रैंप की सुविधा
विश्वविद्यालय में 50 फीसदी दिव्यांग विद्यार्थी पढ़ते हैं. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं कैंपस में ही उपलब्ध करा रहा है. इसी क्रम में यहां बैंक के साथ डाकघर भी खोला जा रहा है. ताकि दिव्यांग छात्रों को आधार पासपोर्ट आदि सेवाओं के लिए भटकना न पड़े. दिव्यांगों के आने जाने के लिए रैंप की सुविधा भी होगी.

डाक टिकट जारी करने की भी तैयारी
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह बताते हैं कि विश्वविद्यालय में 50% दिव्यांग छात्र पढ़ते हैं. विद्यार्थियों को भटकना न पड़े, इसके लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि बैंक और डाकघर का उद्घाटन दीक्षांत समारोह में किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेडियम का भी उद्घाटन किया जाएगा. इसका निर्माण भी दिव्यांग विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर किया गया है. इस अवसर पर एक डाक टिकट भी जारी करने की तैयारी है. सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

लखनऊः राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पासपोर्ट और आधार कार्ड के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द ही कैंपस में बैंक और डाकघर की सुविधा मिलेगी. विश्वविद्यालय में बैंक और डाकघर बनने के बाद आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इसका उद्घाटन 14 दिसंबर को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह दौरान किया जाएगा.

जानकारी देते कुलपति

विद्यार्थियों के लिए होगी रैंप की सुविधा
विश्वविद्यालय में 50 फीसदी दिव्यांग विद्यार्थी पढ़ते हैं. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं कैंपस में ही उपलब्ध करा रहा है. इसी क्रम में यहां बैंक के साथ डाकघर भी खोला जा रहा है. ताकि दिव्यांग छात्रों को आधार पासपोर्ट आदि सेवाओं के लिए भटकना न पड़े. दिव्यांगों के आने जाने के लिए रैंप की सुविधा भी होगी.

डाक टिकट जारी करने की भी तैयारी
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह बताते हैं कि विश्वविद्यालय में 50% दिव्यांग छात्र पढ़ते हैं. विद्यार्थियों को भटकना न पड़े, इसके लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि बैंक और डाकघर का उद्घाटन दीक्षांत समारोह में किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेडियम का भी उद्घाटन किया जाएगा. इसका निर्माण भी दिव्यांग विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर किया गया है. इस अवसर पर एक डाक टिकट भी जारी करने की तैयारी है. सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.