ETV Bharat / state

लखनऊः हुआ चांद का दीदार, देश भर में 12 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

राजधानी लखनऊ में मुसलमानों के अहम त्योहारों में से एक बकरीद के त्योहार के चांद दिखने की तजदीक हो गई है. मरकजी चांद कमेटी और शिया चांद कमेटी ने ईद-उल-अजहा के चांद दिखने के साथ ही बकरीद के त्योहार को 12 अगस्त को मनाये जाने का एलान किया है.

12 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:03 AM IST

लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद राशीद महली ने लखनऊ की ईदगाह से चांद देखकर देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद पेश की. दरअसल बकरीद का पर्व चांद दिखने के दसवें दिन मनाया जाता है. शुक्रवार को चांद होने के चलते देश भर में 12 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी.

12 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद.


वहीं शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने भी लखनऊ के सतखंडा से चांद देखकर देशवासियों से बकरीद का पर्व मनाने का एलान किया है और बकरीद की मुबारकबाद पेश की. इस दौरान मौलाना खालिद राशीद महली ने कहा कि बिना किसी डर और खौफ के सभी लोग कुर्बानी के अपने फर्ज को अंजाम दें.

लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद राशीद महली ने लखनऊ की ईदगाह से चांद देखकर देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद पेश की. दरअसल बकरीद का पर्व चांद दिखने के दसवें दिन मनाया जाता है. शुक्रवार को चांद होने के चलते देश भर में 12 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी.

12 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद.


वहीं शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने भी लखनऊ के सतखंडा से चांद देखकर देशवासियों से बकरीद का पर्व मनाने का एलान किया है और बकरीद की मुबारकबाद पेश की. इस दौरान मौलाना खालिद राशीद महली ने कहा कि बिना किसी डर और खौफ के सभी लोग कुर्बानी के अपने फर्ज को अंजाम दें.

Intro:मुसलमानों के अहम त्योहारों में से एक बक़रीद के त्योहार के चाँद दिखने की तज़दीक होगई है। मरकज़ी चाँद कमेटी और शिया चाँद कमेटी ने ईद उल अज़हा के चाँद दिखने के साथ ही बक़रीद के त्योहार को 12 अगस्त को मनाये जाने का एलान किया है। दरअसल बक़रीद का पर्व चाँद दिखने के दसवें दिन मनाया जाता है लिहाज़ा शुक्रवार को चाँद होने के चलते देश भर में अब 12 अगस्त को बक़रीद मनाई जाएगी।

Body:इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और मरकज़ी चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना ख़ालिद राशीद फ़िरंगी महली ने लखनऊ की ईदगाह से चाँद देखकर देशवासियों को बक़रीद की मुबारकबाद पेश की वहीं शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने भी लखनऊ के सतखंडा से चाँद देखकर देशवासियों से 12 अगस्त को बक़रीद का पर्व मनाने का एलान किया है। इस दौरान मौलाना ख़ालिद राशीद फ़िरंगी महली ने कहा कि बिना किसी डर और खौफ के सभी लोग कुर्बानी के अपने फ़र्ज़ को अंजाम दें।

बाइट- मौलाना ख़ालिद राशीद, अध्यक्ष, मरकज़ी चाँद कमेटीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.