ETV Bharat / state

हॉस्टल में लटकता मिला बीटेक के छात्र का शव, रजिस्टर में लिखा सॉरी पापा... - लखनऊ लेटेस्ट क्राइम न्यूज

लखनऊ के निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के हास्टल में एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता शव मिला है. कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने के साथ एक रजिस्टर में सॉरी पापा लिखा पाया गया. परिजनों ने मामला संदिग्ध बताकर पुलिस से जांच की मांग की है.

etv bharat
हॉस्टल में लटकता मिला बीटेक के छात्र का शव
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:09 AM IST

लखनऊ: निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के हास्टल में शुक्रवार की देर रात एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता शव मिला. मृतक छात्र के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. इसके साथ ही कमरे में रखे एक रजिस्टर में सॉरी पापा लिखा पाया गया. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताकर पुलिस से जांच की मांग की है.

बता दें कि मृतक विवेक मिश्रा (19) सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना के पलिया गांव निवासी संतोष मिश्रा का बेटा है. विवेक मिश्रा निगोहां कस्बे के बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था. वो कॉलेज परिसर में ही बने हास्टल में रहता था. शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे हास्टल के कमरे में विवेक मिश्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में टाई के सहारे पंखे से लटकता शव मिला. कालेज प्रशासन की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस को विवेक के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. इसके साथ ही पुलिस को छात्र के कमरे में रखे एक रजिस्टर के पन्ने में सॉरी पापा लिखा मिला. इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई. विवेक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे पिता संतोष मिश्रा ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें- डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका...

मामले में थाना प्रभारी निगोहां जितेंन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन अभी कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजनों के आरोप के आधार पर गहनता से जांच की जा रही है. पाेस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के हास्टल में शुक्रवार की देर रात एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता शव मिला. मृतक छात्र के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. इसके साथ ही कमरे में रखे एक रजिस्टर में सॉरी पापा लिखा पाया गया. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताकर पुलिस से जांच की मांग की है.

बता दें कि मृतक विवेक मिश्रा (19) सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना के पलिया गांव निवासी संतोष मिश्रा का बेटा है. विवेक मिश्रा निगोहां कस्बे के बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था. वो कॉलेज परिसर में ही बने हास्टल में रहता था. शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे हास्टल के कमरे में विवेक मिश्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में टाई के सहारे पंखे से लटकता शव मिला. कालेज प्रशासन की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस को विवेक के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. इसके साथ ही पुलिस को छात्र के कमरे में रखे एक रजिस्टर के पन्ने में सॉरी पापा लिखा मिला. इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई. विवेक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे पिता संतोष मिश्रा ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें- डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका...

मामले में थाना प्रभारी निगोहां जितेंन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन अभी कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजनों के आरोप के आधार पर गहनता से जांच की जा रही है. पाेस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.