ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव : खुले आसमान में ड्रोन शो के जरिए लोग देखेंगे वीरों की गाथा

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 4:42 PM IST

लखनऊ की रेजिडेंसी में आयोजित होता देश का सबसे बड़ा लेजर शो. लेजर को 500 ड्रोन दिखाएंगे करतब.

लेजर शो
लेजर शो

लखनऊ : भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में केंन्द्र सरकार की पहल से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन होगा. इस ड्रोन शो का आयोजन 20 दिसंबर की शाम 5.30 बजे से किया जाएगा. ड्रोन शो का आयोजन सन् 1857 की पहली क्रांति की साक्षी बनी लखनऊ की रेजिडेंसी में किया जाएगा.

लखनऊ की रेजिडेन्सी में आयोजित होने वाले इस ड्रोन शो का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए रेजीडेंसी में निशुल्क एंट्री मिलेगी. बता दें कि रेडीडेंसी में बीते सोमवार को ड्रोन के जरिए वीरों की गाथा को आसमान में दिखाया गया. ड्रोन से दिखाई जानने वाली वीरगाथा का कई दिनों से ट्रायल चल रहा था. अब यह ट्रायल पूरा हो गया है, आज इसका फाइनल प्रोग्राम आयोजित होगा.

खुले आसमान में 500 ड्रोन और लेजर लाइट से दिखाई जाएगी वीरगाथा

रेजीडेंसी में आयोजित होने वाले लेजर शो की थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन् 1857 से लेकर सन् 1947 तक की गाथा पर आधारित होगी. कार्यक्रम के दौरान खुले आसमान में एक साथ 500 ड्रोन करतब दिखाएंगे. जिसमें संगीत, लेजर लाइट, रंग बिरंगे ड्रोन की कलाबाजी करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आसमान में ड्रोन की कलाबाजियों को कंट्रोल करने के लिए रूस से ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम बुलाई गई है. लेजर शो कार्यक्रम में 20 दिसंबर को शाम 5 बजे से 7 बजे तक रेजिडेंसी में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. फिर भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 5.30 बजे से पहले आना उचित होगा. बता दें कि इस रेजिडेंसी में आयोजित हो रहे इस लेजर शो से पहले वर्ष 2020 में मुम्बई में 250 ड्रोन और प्रयागराज कुम्भ में 100 ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था.

इसे पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव :72 मीटर लंबी पेंटिंग पर चित्रकारों ने गढ़ी वीरता की कहानी

लखनऊ : भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में केंन्द्र सरकार की पहल से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन होगा. इस ड्रोन शो का आयोजन 20 दिसंबर की शाम 5.30 बजे से किया जाएगा. ड्रोन शो का आयोजन सन् 1857 की पहली क्रांति की साक्षी बनी लखनऊ की रेजिडेंसी में किया जाएगा.

लखनऊ की रेजिडेन्सी में आयोजित होने वाले इस ड्रोन शो का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए रेजीडेंसी में निशुल्क एंट्री मिलेगी. बता दें कि रेडीडेंसी में बीते सोमवार को ड्रोन के जरिए वीरों की गाथा को आसमान में दिखाया गया. ड्रोन से दिखाई जानने वाली वीरगाथा का कई दिनों से ट्रायल चल रहा था. अब यह ट्रायल पूरा हो गया है, आज इसका फाइनल प्रोग्राम आयोजित होगा.

खुले आसमान में 500 ड्रोन और लेजर लाइट से दिखाई जाएगी वीरगाथा

रेजीडेंसी में आयोजित होने वाले लेजर शो की थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन् 1857 से लेकर सन् 1947 तक की गाथा पर आधारित होगी. कार्यक्रम के दौरान खुले आसमान में एक साथ 500 ड्रोन करतब दिखाएंगे. जिसमें संगीत, लेजर लाइट, रंग बिरंगे ड्रोन की कलाबाजी करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आसमान में ड्रोन की कलाबाजियों को कंट्रोल करने के लिए रूस से ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम बुलाई गई है. लेजर शो कार्यक्रम में 20 दिसंबर को शाम 5 बजे से 7 बजे तक रेजिडेंसी में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. फिर भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 5.30 बजे से पहले आना उचित होगा. बता दें कि इस रेजिडेंसी में आयोजित हो रहे इस लेजर शो से पहले वर्ष 2020 में मुम्बई में 250 ड्रोन और प्रयागराज कुम्भ में 100 ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था.

इसे पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव :72 मीटर लंबी पेंटिंग पर चित्रकारों ने गढ़ी वीरता की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.