लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 30 दिसंबर को अयोध्या कैंट से आनंद विहार के बीच चलने वाली जिस वंदे भारत एक्सप्रेस (Ayodhya-Anand Vihar Vande Bharat Express) को अयोध्या धाम स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन नियमित रूप से आज (4 जनवरी) से यात्रियों के लिए पटरी पर दौड़ना शुरू होगी. पहली बार दिल्ली से अयोध्या के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर दौड़ेगी. अयोध्या धाम की जगह अयोध्या कैंट तक ये ट्रेन चलेगी.
रेलवे प्रशासन के मुताबिक ट्रेन नंबर 22426 बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 6:10 बजे आनंद विहार से चलकर 12:25 बजे लखनऊ हाेते हुए दाेपहर 2:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. आनंद विहार से अयोध्या के बीच चेयरकार के किराए में कैटरिंग चार्ज 364 रुपये और एक्जक्यूटिव क्लास में 419 रुपये होगा. किराए में कैटरिंग चार्ज का शुल्क वैकल्पिक होगा.
अयोध्या कैंट से 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे चलकर शाम 5:15 बजे लखनऊ हाेते हुए रात 11:40 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. अयोध्या से आनंद विहार तक एसी चेयरकार का किराया 1570 और एक्जक्यूटिव क्लास का किराया 2915 रुपए तय किया गया है. आनंद विहार से अयोध्या कैंट तक का वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार का किराया 1625 रुपये और एक्जक्यूटिव क्लास का किराया 2965 रुपये होगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. अब लखनऊ मंडल में कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हो रही हैं. आनंद विहार से अयोध्या की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सबसे नई है. इससे पहले तीन वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर यात्रियों के लिए पहले से ही दौड़ रही हैं. अयोध्या के लिए यह दूसरी ट्रेन होगी. पहली ट्रेन गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ के बीच संचालित हो रही है.