नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कादराबाद चौकी इंचार्ज सोमपाल का दुष्कर्म पीड़िता के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें दारोगा द्वारा दुष्कर्मी के खिलाफ सबूत मिटाने का मामला सामने आया है.
कादराबाद चौकी इंचार्ज सोमपाल पर आरोप हैं कि उन्होंने दुष्कर्म आरोपी के खिलाफ एफआईआर लिखने से पहले उसकी पिटाई की. साथ ही उसके मोबाइल फोन में मौजूद साक्ष्यों से साथ भी छेड़छाड़ की.
चौकी इंचार्ज का ऑडियो वायरल
एसपी देहात नीरज जादौन ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ मोदीनगर केपी मिश्रा को सौंपी है. इस घटना के बारे में एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि सोशल मीडिया पर मोदीनगर थाना क्षेत्र के एक चौकी इंचार्ज का ऑडियो वायरल हुआ है. यह ऑडियो लगभग 15 दिन पुराना है और इस प्रकरण पर मुकदमा 24 जुलाई को पंजीकृत किया जा चुका है.
अग्रिम कार्रवाई के लिए विवेचक को निर्देशित किया जा चुका है. जहां तक ऑडियो का सवाल है, इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी मोदीनगर को निर्देशित किया गया है कि वह 2 दिनों के अंदर इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेंगे और उसी आधार पर इस मामले में कर्रवाई की जाएगी.