ETV Bharat / state

सीएम गहलोत से मुलाकात के आश्वासन पर कांग्रेस मुख्यालय से खत्म हुआ राजस्थान के बेरोजगारों का धरना

लखनऊ में राजस्थान से काफी संख्या में आए बेरोजगारों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Uttar Pradesh Congress Headquarters) के पास किया धरना-प्रदर्शन. नौकरी के लिए सीएम गहलोत से मुलाकात के आश्वासन पर मुख्यालय से धरना खत्म कर अब ईको गार्डेन हुए रवाना.

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 5:42 PM IST

धरना देते अभ्यार्थी
धरना देते अभ्यार्थी

लखनऊ : राजस्थान में बेरोजगारी की समस्या विस्फोटक होती जा रही है. शायद यही वजह है कि रोजगार की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात को पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान से काफी संख्या में बेराजगार अभ्यर्थी लखनऊ के उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Uttar Pradesh Congress Headquarters) पर प्रदर्शन करने चले आए.

इस दौरान इन अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि रोजगार के सवाल पर उन लोगों ने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की लेकिन किसी ने मामले का कोई हल नहीं निकाला. अब वे प्रियंका से मिलकर अपनी समस्याएं बताना चाहते हैं.

उपेन यादव

हालांकि कांग्रेस कार्यालय पर प्रियंका के उपस्थित न होने और सीएम गहलोत से मुलाकात के आश्वासन पर इन अभ्यर्थियों ने अपना धरना खत्म कर ईको गार्डन जाने की सहमति दे दी. गौरतलब है कि रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल (five member delegation) की वार्ता होगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से भी संगठन के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. उसके बाद सभी ईको गार्डन जाने के लिए राजी हो गए. अब अभ्यर्थी ईको गार्डन में धरने पर बैठेंगे.

राजस्थान सरकार से कई बार वार्ता के बावजूद अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. अभ्यर्थियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) और अंत में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से भी मुलाकात की. हालांकि मामले का कोई हल नहीं निकला.

ऐसे में राजस्थान से निकलकर यह अभ्यर्थी कांग्रेस मुख्यालय की तरफ कूच कर गए. शनिवार सुबह काफी संख्या में अभ्यर्थी यहां प्रदर्शन करने पहुंच गए. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय पर पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात की.

इसे भी पढ़ेः यूपी कांग्रेस मुख्यालय पर आज होगी दो बैठकें, 100 पूर्व जनप्रतिनिधि करेंगे शिरक

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने राजस्थान से संपर्क कर रविवार को मुख्यमंत्री से मीटिंग फिक्स कराई. इसके बाद रविवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेगा.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यहां प्रियंका गांधी से मुलाकात करने आए थे. कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला. ऐसे में प्रियंका से आस थी. हालांकि प्रियंका गांधी यहां मौजूद नहीं हैं.

कहा कि कांग्रेस के अन्य नेताओं से बात हुई है और रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात का आश्वासन मिला है. तब तक के लिए ईको गार्डन में प्रदर्शन जारी रहेगा. कल अगर वार्ता में समाधान निकलता है तो प्रदर्शन खत्म होगा. नहीं तो फिर से कांग्रेस मुख्यालय पर ही प्रदर्शन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजस्थान में बेरोजगारी की समस्या विस्फोटक होती जा रही है. शायद यही वजह है कि रोजगार की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात को पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान से काफी संख्या में बेराजगार अभ्यर्थी लखनऊ के उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Uttar Pradesh Congress Headquarters) पर प्रदर्शन करने चले आए.

इस दौरान इन अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि रोजगार के सवाल पर उन लोगों ने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की लेकिन किसी ने मामले का कोई हल नहीं निकाला. अब वे प्रियंका से मिलकर अपनी समस्याएं बताना चाहते हैं.

उपेन यादव

हालांकि कांग्रेस कार्यालय पर प्रियंका के उपस्थित न होने और सीएम गहलोत से मुलाकात के आश्वासन पर इन अभ्यर्थियों ने अपना धरना खत्म कर ईको गार्डन जाने की सहमति दे दी. गौरतलब है कि रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल (five member delegation) की वार्ता होगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से भी संगठन के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. उसके बाद सभी ईको गार्डन जाने के लिए राजी हो गए. अब अभ्यर्थी ईको गार्डन में धरने पर बैठेंगे.

राजस्थान सरकार से कई बार वार्ता के बावजूद अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. अभ्यर्थियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) और अंत में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से भी मुलाकात की. हालांकि मामले का कोई हल नहीं निकला.

ऐसे में राजस्थान से निकलकर यह अभ्यर्थी कांग्रेस मुख्यालय की तरफ कूच कर गए. शनिवार सुबह काफी संख्या में अभ्यर्थी यहां प्रदर्शन करने पहुंच गए. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय पर पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात की.

इसे भी पढ़ेः यूपी कांग्रेस मुख्यालय पर आज होगी दो बैठकें, 100 पूर्व जनप्रतिनिधि करेंगे शिरक

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने राजस्थान से संपर्क कर रविवार को मुख्यमंत्री से मीटिंग फिक्स कराई. इसके बाद रविवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेगा.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यहां प्रियंका गांधी से मुलाकात करने आए थे. कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला. ऐसे में प्रियंका से आस थी. हालांकि प्रियंका गांधी यहां मौजूद नहीं हैं.

कहा कि कांग्रेस के अन्य नेताओं से बात हुई है और रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात का आश्वासन मिला है. तब तक के लिए ईको गार्डन में प्रदर्शन जारी रहेगा. कल अगर वार्ता में समाधान निकलता है तो प्रदर्शन खत्म होगा. नहीं तो फिर से कांग्रेस मुख्यालय पर ही प्रदर्शन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.