लखनऊः मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों से प्राप्त लाइसेंसों के आवेदन, शिकायतों एवं फीडबैक का समय सीमा में जिलाधिकारी निस्तारण करें. इस आधार पर सभी जिलों की महीने वार रैंकिंग भी सुनिश्चित कराई जाए. इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जिज्ञासा का समाधान उद्योग बंधु द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही जिलाधिकारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का जिला स्तर पर मॉनिटरिंग भी कराएं.
अचीवर्स राज्य की श्रेणी में उत्तर प्रदेश
बता दें कि भारत सरकार के औद्योगिक संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के बिजनेस रिफॉर्मेशन प्लान के अंतर्गत राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2014-15 से की जा रही है. उत्तर प्रदेश द्वारा निरंतर इसके क्रियान्वयन में अच्छा कार्य किया जा रहा है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश को अचीवर्स राज्य की श्रेणी में भी स्थान प्रदान किया गया है.
आवेदन में कठिनाई पर हेल्पडेस्क से सहायता
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जारी बयान में कहा है कि कोरोना वायरस के समय में निवेश मित्र पोर्टल पर आने वाले आवेदनों का निस्तारण समय सीमा के अंदर सुनिश्चित कराया जाना बहुत ही आवश्यक है. किसी भी उद्यमी को ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई आने पर संबंधित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में स्थापित हेल्पडेस्क के माध्यम से सहायता लेकर आवेदन कराया जाए. सभी आने वाले उद्यमियों को पूर्ण सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए.