ETV Bharat / state

नदियों की स्वच्छता को लेकर ईमानदारी दिखाए योगी सरकार: आप

नदियों की स्वच्छता को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि नदियों की स्वच्छता पर योगी सरकार को ईमानदारी दिखानी चाहिए. आप की सरकार यमुना की स्वच्छता को लेकर ईमानदारी से कार्य कर रही है.

सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना.
सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 12:55 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने नदियों की स्वच्छता को लेकर योगी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि नदियों की स्वच्छता पर योगी सरकार को ईमानदारी दिखानी चाहिए.

मुख्यमंत्री के बयान पर सांसद का पलटवार
मथुरा में देवराहा बाबा घाट के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए बयान पर पलटवार करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि नमामि गंगे योजना में भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए योगी सरकार अब यमुना की आड़ ले रही है. आप सरकार यमुना कि अविरलता के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है. केजरीवाल सरकार न सिर्फ दिल्ली, बल्कि आसपास के राज्यों में भी यमुना को स्वच्छ रखने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है.

यमुना की स्वच्छता उच्च प्राथमिकता
आप नेता ने कहा कि यमुना की स्वच्छता दिल्ली सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. दिल्ली जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा है कि हरियाणा में यमुना नदी प्रदूषित हो रही है, जिस से बचाए जाने की जरूरत है.

नमामि गंगे में लूट खसोट का आरोप
आप सांसद ने आरोप लगाया कि यूपी में नमामि गंगे योजना के नाम पर लूट मची हुई है. लोग अपनी जेबें भर रहे हैं, जबकि दिल्ली में यमुना को स्वच्छ करने के लिए ईमानदारी से कार्य हो रहा है. कानपुर का बिठूर घाट हो या फिर शाहजहांपुर की घटना नमामि गंगे योजना, यह भ्रष्टाचारियों की कमाई का जरिया बन गई है. संजय सिंह ने एनजीटी के एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नमामि गंगे योजना के बजट का सिर्फ 20 फीसदी खर्च हो पाना योगी सरकार की अकर्मण्यता का परिणाम है.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने नदियों की स्वच्छता को लेकर योगी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि नदियों की स्वच्छता पर योगी सरकार को ईमानदारी दिखानी चाहिए.

मुख्यमंत्री के बयान पर सांसद का पलटवार
मथुरा में देवराहा बाबा घाट के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए बयान पर पलटवार करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि नमामि गंगे योजना में भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए योगी सरकार अब यमुना की आड़ ले रही है. आप सरकार यमुना कि अविरलता के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है. केजरीवाल सरकार न सिर्फ दिल्ली, बल्कि आसपास के राज्यों में भी यमुना को स्वच्छ रखने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है.

यमुना की स्वच्छता उच्च प्राथमिकता
आप नेता ने कहा कि यमुना की स्वच्छता दिल्ली सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. दिल्ली जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा है कि हरियाणा में यमुना नदी प्रदूषित हो रही है, जिस से बचाए जाने की जरूरत है.

नमामि गंगे में लूट खसोट का आरोप
आप सांसद ने आरोप लगाया कि यूपी में नमामि गंगे योजना के नाम पर लूट मची हुई है. लोग अपनी जेबें भर रहे हैं, जबकि दिल्ली में यमुना को स्वच्छ करने के लिए ईमानदारी से कार्य हो रहा है. कानपुर का बिठूर घाट हो या फिर शाहजहांपुर की घटना नमामि गंगे योजना, यह भ्रष्टाचारियों की कमाई का जरिया बन गई है. संजय सिंह ने एनजीटी के एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नमामि गंगे योजना के बजट का सिर्फ 20 फीसदी खर्च हो पाना योगी सरकार की अकर्मण्यता का परिणाम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.