ETV Bharat / state

अयोध्या के जिलाधिकारी ने उठाया सही सवाल, नहीं कराना था पंचायत चुनाव: सपा - सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया

अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने आईएएस एसोसिएशन के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में पंचायत चुनाव को लेकर सवाल उठाते हुए पोस्ट शेयर की थी. उनके सवाल को सही ठहराते हुए सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा सरकार ने यदि पंचायत चुनाव रोक दिया होता तो शायद लगातार हो रही मौतों को रोका जा सकता था.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:44 PM IST

लखनऊ: कोरोना की भयावह स्थिति के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहा है. इस पर आईएएस एवं जिलाधिकारी अनुज झा ने सवाल उठाया है. यूपी कैडर 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अनुज झा ने बुधवार को IAS एसोसिएशन के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रदेश में पंचायत चुनाव, कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कराए जाने के औचित्य पर सवाल उठाते हुए अपना दर्द बयां किया. आईएएस अधिकारी के सवाल उठाने के बाद विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने आईएएस अधिकारी के सवाल को सही ठहराया है.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने दी प्रतिक्रिया.

अनुराग भदौरिया ने जिलाधिकारी अनुज झा के सवाल को माना सही

अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा द्वारा उठाए गए सवाल पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि लगातार प्रदेश में कोरोना से मौतें हो रही हैं. सरकार ने जिस तरह से पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया है. उससे लगातार संक्रमण फैला है.अनुराग भदौरिया ने कहा जिस तरह से पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान 135 सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गईं. ऐसे में आईएएस अधिकारी ने जो सवाल उठाया है वह सही ही है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के औचित्य पर IAS अनुज झा ने उठाया सवाल


लगातार बढ़ी है मौतें
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण से सत्ता पक्ष, विपक्ष, आईएएस अधिकारी, जज और आम जनता लगातार मर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात हो ही नहीं सकती. प्रदेश में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार ने यदि पंचायत चुनाव रोक दिया होता तो शायद लगातार हो रही मौतों को रोका जा सकता था.

लखनऊ: कोरोना की भयावह स्थिति के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहा है. इस पर आईएएस एवं जिलाधिकारी अनुज झा ने सवाल उठाया है. यूपी कैडर 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अनुज झा ने बुधवार को IAS एसोसिएशन के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रदेश में पंचायत चुनाव, कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कराए जाने के औचित्य पर सवाल उठाते हुए अपना दर्द बयां किया. आईएएस अधिकारी के सवाल उठाने के बाद विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने आईएएस अधिकारी के सवाल को सही ठहराया है.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने दी प्रतिक्रिया.

अनुराग भदौरिया ने जिलाधिकारी अनुज झा के सवाल को माना सही

अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा द्वारा उठाए गए सवाल पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि लगातार प्रदेश में कोरोना से मौतें हो रही हैं. सरकार ने जिस तरह से पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया है. उससे लगातार संक्रमण फैला है.अनुराग भदौरिया ने कहा जिस तरह से पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान 135 सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गईं. ऐसे में आईएएस अधिकारी ने जो सवाल उठाया है वह सही ही है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के औचित्य पर IAS अनुज झा ने उठाया सवाल


लगातार बढ़ी है मौतें
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण से सत्ता पक्ष, विपक्ष, आईएएस अधिकारी, जज और आम जनता लगातार मर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात हो ही नहीं सकती. प्रदेश में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार ने यदि पंचायत चुनाव रोक दिया होता तो शायद लगातार हो रही मौतों को रोका जा सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.