लखनऊ: भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य चुना गया है. आनंदेश्वर पांडे स्टैंडिंग कमेटी में चुने जाने वाले उत्तर प्रदेश से पहले खेल प्रशासक हैं.
आनंदेश्वर पांडे की नियुक्ति ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल ने एक पत्र के माध्यम से दी. ओसीए की बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों की नियुक्ति की गई है. आनंदेश्वर पांडेय यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव भी हैं. वह अगले चार साल के लिए 10 सदस्य सपोर्ट फॉर ऑल स्टैंडिंग कमेटी में सदस्य चुने गए हैं, जो एशिया में ओलंपिक खेल का प्रचार करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को खेल से जोड़ने का काम करेगी.
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराग सागर दास, यूपी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष सुधीर बोबडे और अभिजीत सरकार, नवनीत सहगल, खेल निदेशक आरपी सिंह ने आनंदेश्वर पांडेय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके अनुभव के सहारे एशिया में ओलंपिक मूवमेंट को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.