ETV Bharat / state

16 दिसंबर से 'देशज' का होगा आगाज, मालिनी अवस्थी संग शिरकत करेंगे कई कलाकार - लोक कलाओं का अमृत उत्सव

लखनऊ में लोक कलाओं की समृद्ध विरासत के प्रतीक सोनचिरैया की स्थापना के दस वर्ष पूरे होने पर 16 दिसंबर से तीन दिवसीय भव्य उत्सव का आगाज होने जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उत्सव का भव्य शुभारंभ करेंगी.

सोनचिरैया संस्था की सचिव मालिनी अवस्थी
सोनचिरैया संस्था की सचिव मालिनी अवस्थी
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 11:54 AM IST

लखनऊ: भारत अलग-अलग लोक कलाओं से समृद्ध है. यहां अनेकों टैलेंट आपको देखने को मिल जाएंगे. भारत की लोक कलाओं की समृद्ध विरासत के प्रतीक सोनचिरैया की स्थापना के दस वर्ष पूरे होने वाले हैं. इसी खुशी के मौके पर 16 दिसंबर से तीन दिवसीय भव्य उत्सव का आगाज होने जा रहा है. भारत की लोक कलाओं के अमृत उत्सव देशज का गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भव्य शुभारंभ करेंगी. इस अवसर पर सोनचिरैया संस्था की वेबसाइट व लोकगीतों की अर्थ सहित स्मारिका भी लांच ‌की जाएगी.


सोनचिरैया संस्था की सचिव मालिनी अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि 16 से 18 दिसंबर तक यह उत्सव आयोजित होगा. जिसमें 16 दिसंबर को राज्यपाल महोदया द्वारा उद्घाटन के साथ देशज छवि सामूहिक लोक प्रस्तुति, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राजस्थानी लोकगायक अनवर खान की प्रस्तुति व महाराष्ट्र की लोक नाट्य शैली तमाशा का अभिन्न अंग लावणी की भव्य प्रस्तुति होगी.

सोनचिरैया संस्था की सचिव मालिनी अवस्थी
वहीं, 17 दिसंबर को ओडिशा के पारंपरिक नृत्य गोट्टिपुआ की मनोरम प्रस्तुति होगी, जिसमें युवक भगवान जगन्नाथ और कृष्ण की प्रशंसा में नृत्य करेंगे. इसके साथ उत्तर प्रदेश के लोकदल पाई डंडा, राई, फरवाही, करमा चरकुला, धोबिया व पंजाबी गायक जसबरी जस्सी की प्रस्तुति होगी. उत्सव के अंतिम दिन 18 दिसंबर को मुक्तिगाथा कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें ब्रिटिश राज में प्रतिबंधित गीतों के माध्यम से आजादी की कहानी सुनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- आज श्री कृष्ण नगरी मथुरा आएंगे CM योगी, करोड़ों की देंगे सौगात


इसके साथ पद्मश्री बस्तर बैंड की प्रस्तुति होगी, जिसमें कोइतोर समाज के पारंपरिक व संस्कारों में प्रयोग होने वाले वाद्य संगीत, सामूहिक आलाप गान को प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं, गुजरात के रास लोकनृत्य गरबा व डांडिया का आयोजन होगा. इस अवसर पर सोनचिरैया संस्था की अध्यक्ष डॉ. विद्या बिंदु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भारत अलग-अलग लोक कलाओं से समृद्ध है. यहां अनेकों टैलेंट आपको देखने को मिल जाएंगे. भारत की लोक कलाओं की समृद्ध विरासत के प्रतीक सोनचिरैया की स्थापना के दस वर्ष पूरे होने वाले हैं. इसी खुशी के मौके पर 16 दिसंबर से तीन दिवसीय भव्य उत्सव का आगाज होने जा रहा है. भारत की लोक कलाओं के अमृत उत्सव देशज का गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भव्य शुभारंभ करेंगी. इस अवसर पर सोनचिरैया संस्था की वेबसाइट व लोकगीतों की अर्थ सहित स्मारिका भी लांच ‌की जाएगी.


सोनचिरैया संस्था की सचिव मालिनी अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि 16 से 18 दिसंबर तक यह उत्सव आयोजित होगा. जिसमें 16 दिसंबर को राज्यपाल महोदया द्वारा उद्घाटन के साथ देशज छवि सामूहिक लोक प्रस्तुति, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राजस्थानी लोकगायक अनवर खान की प्रस्तुति व महाराष्ट्र की लोक नाट्य शैली तमाशा का अभिन्न अंग लावणी की भव्य प्रस्तुति होगी.

सोनचिरैया संस्था की सचिव मालिनी अवस्थी
वहीं, 17 दिसंबर को ओडिशा के पारंपरिक नृत्य गोट्टिपुआ की मनोरम प्रस्तुति होगी, जिसमें युवक भगवान जगन्नाथ और कृष्ण की प्रशंसा में नृत्य करेंगे. इसके साथ उत्तर प्रदेश के लोकदल पाई डंडा, राई, फरवाही, करमा चरकुला, धोबिया व पंजाबी गायक जसबरी जस्सी की प्रस्तुति होगी. उत्सव के अंतिम दिन 18 दिसंबर को मुक्तिगाथा कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें ब्रिटिश राज में प्रतिबंधित गीतों के माध्यम से आजादी की कहानी सुनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- आज श्री कृष्ण नगरी मथुरा आएंगे CM योगी, करोड़ों की देंगे सौगात


इसके साथ पद्मश्री बस्तर बैंड की प्रस्तुति होगी, जिसमें कोइतोर समाज के पारंपरिक व संस्कारों में प्रयोग होने वाले वाद्य संगीत, सामूहिक आलाप गान को प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं, गुजरात के रास लोकनृत्य गरबा व डांडिया का आयोजन होगा. इस अवसर पर सोनचिरैया संस्था की अध्यक्ष डॉ. विद्या बिंदु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 8, 2021, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.