लखनऊ: शपथ ग्रहण से पहले होने वाली विधायक मंडल की बैठक में बनने जा रही प्रदेश सरकार की रूपरेखा तय होगी. साथ ही गुरुवार को दोपहर के दौरान संगठन की अहम बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी कोर कमेटी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में न केवल विधायक दल के नेता, बल्कि मंत्रिमंडल गठन व एमएलसी चुनाव को लेकर भी बातचीत होगी. वहीं, बताया गया कि इस बैठक में प्रदेश भाजपा के तमाम आला पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
वहीं, विधायक दल की बैठक से पहले कल भाजपा संगठन की बैठक होगी. भाजपा राज्य मुख्यालय में अमित शाह संगठन की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में नई सरकार के गठन और एमएलसी चुनावों पर भी चर्चा करेंगे. यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह कल सुबह दिल्ली से लखनऊ आएंगे तो केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी कल लखनऊ आएंगे. बताया गया कि अमित शाह कल दोपहर लखनऊ आएंगे और उनके साथ सह प्रभारी रघुबर दास भी होंगे और शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी.
इसे भी पढ़ें - CM पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ को काशी के विद्वान भेंट करेंगे ये खास उपहार
इतना ही नहीं इस बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नाम भी तय होने है. अमित शाह यह तय करने में अहम भूमिका को निभाएंगे. भाजपा का करीब 50 सदस्यीय मंत्रिमंडल 25 मार्च को शपथ लेगा. जिसमें कई के नाम चौंकाने वाले होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप