उज्जैन/लखनऊ: सावन के अंतिम सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान से कर दी. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की. अमर सिंह ने कहा कि कश्मीर अतीत की ऐतिहासिक भूल के कारण पृथ्वी का एक स्वर्ग नर्क बन गया था. मुट्ठी भर राजनेताओं ने कश्मीर की उन्नति नहीं होने दी.
अमर सिंह ने कहा, जो देश में राष्ट्रध्वज को जलाएंगे, जो सदन में संविधान को फाड़ेगा, वह नजर बंद ही रहें और अगर बाहर आकर उपद्रव करेंगे तो उनकी जगह या तो कब्रिस्तान में या फिर पाकिस्तान में होगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस की केकड़ा संस्कृति में अगर अब कोई बचता है तो वह गांधी परिवार ही बचता है.
उज्जैन में बोले अमर सिंह-
- अतीत की ऐतिहासिक भूल के कारण पृथ्वी का एक स्वर्ग नर्क बन गया था.
- कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा ऐसी है, जैसे मिले सुर मेरा तुम्हारा.
- मुट्ठी भर राजनेताओं ने कश्मीर की उन्नति को वंचित रखा था.
- कांग्रेस की केकड़ा संस्कृति में अगर अब कोई बचता है तो वह गांधी परिवार ही बचता है.
- जो देश में राष्ट्रध्वज को जलाएंगे, जो सदन में संविधान को फाड़ेगा, वे नजरबंद ही रहेंगे.
- बाहर आकर उपद्रव करेंगे तो उनकी जगह या तो कब्रिस्तान में होगी या पाकिस्तान में.