रांची: भाजपा नेता सह बिल्डर रमेश सिंह एक बार फिर से अमन साव गिरोह के निशाने पर हैं. गैंगस्टर अमन और सुजीत सिन्हा के खास मयंक ने टेलीग्राम पर मैसेज भेज रमेश सिंह से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. 2019 में भी रमेश सिंह से रंगदारी मांगी गई थी, इनकार करने पर उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. लेकिन वारदात से पहले ही सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए थे.
पैसे नहीं मिला तो ठोक दूंगा
भाजपा नेता और बिल्डर रमेश सिंह से मयंक सिंह ने दो करोड़ रुपये रंगदारी तो मांगी ही है, इसके अलावा प्रति कट्ठा जमीन पर 2 लाख रुपये की मांग की गई है. बिल्डर रमेश सिंह के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी के अनुसार बिल्डर रमेश सिंह के टेलीग्राम अकाउंट पर रंगदारी का मैसेज आया था. रंगदारी का पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है. मैसेज में लिखा गया है कि पैसे नहीं मिले तो ठोक दूंगा.
दहशत में रमेश सिंह का परिवार
धमकी मिलने के बाद रमेश सिंह का पूरा परिवार दहशत में है. दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. बुधवार को ही रांची के ओरमांझी में भाजपा नेता जीतराम मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, अब दूसरे ही दिन रमेश सिंह को धमकी मिली है.
नीदरलैंड और इराक के नंबरों से करते हैं फोन
जेल में बैठ कर रंगदार इंटरनेट आधारित कॉलिंग कर रहे हैं. नीदरलैंड और इराक के वर्चुअल नंबरों से ही वाट्सएप कॉलिंग की जा रही है. खुद को अमन-सुजीत का खास बताने वाला मयंक नाम का शख्स भी कॉलिंग और मैसेज भेजने के लिए वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल कर रहा है. इसलिए नंबरों को ट्रैक करने में पुलिस को परेशानी हो रही है. मयंक कौन है या पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई है. लेकिन उसके खिलाफ राज्यभर के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं.