लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है. दरअसल, मुजफ्फरनगर स्थित भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कर्मचारी पर परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है. कर्मचारी पर आरोप है कि उसने कॉपी निकालकर छात्रों से दोबारा लिखवाकर जमा करवाया. गड़बड़ी का खुलासा डिजिटल मूल्यांकन के दौरान हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की, इसमें 6 छात्रों को दोषी पाया गया, जिनकी परीक्षाएं रद्द करने के निर्देश दिए गए.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मामला विश्वविद्यालय के संज्ञान में आया है. इसके लिए जांच टीम गठित की गई है, जिसके माध्यम से जांच कराई जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ बम धमाके के बाद सूरजपुर में सघन चेकिंग अभियान, हिरासत में दो संदिग्ध
हमने मामले में जांच टीम गठित की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं.
आशीष, मीडिया प्रभारी, एकेटीयू