लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फॉर्मेसी, मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) के लिए 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है. इसी आधार पर प्रवेश परीक्षा की तिथि को भी बढ़ाने की तैयारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह परीक्षा आगामी 15 जून को कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
15 जून को हो सकती है प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा को लेकर कई बार तारीखों में बदलाव किया गया है. पहले प्रवेश परीक्षा 16 मई को प्रस्तावित की गई थी. लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए इसे बढ़ाकर 18 मई कर दिया गया. इसके बाद जब यूपी बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर निर्णय आया तो एक बार फिर तारीख बढ़ाकर 8 जून कर दी गई. अब जाकर यूनिवर्सिटी की तरफ से 15 जून को परीक्षा कराना प्रस्तावित किया गया है. इसके लिए बिना विलंब शुल्क के छात्र 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं. जानकारों की मानें तो यह सारे फेरबदल कोरोना संक्रमण को देखते हुए किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि यह तारीख आखिरी नहीं है. यदि आगे कोरोना संक्रमण के हालात नहीं सुधरते तो एक बार फिर तारीख में भी बदलाव किए जा सकते हैं.
इन पाठ्यक्रमों को किया गया है शामिल
प्रवेश समन्वयक प्रो. सुबोध वैरिया ने बताया कि बीटेक कॉमन व बीटेक बायोटेक और बीटेक एग्रीकल्चर के लिए योग्यता मिलती-जुलती है. इसलिए इन कोर्सों को भी यूपीसीईटी में शामिल कर आवेदन लिए जा रहे हैं. यह ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देश भर के 61 शहरों में आयोजित की जाएगी.