लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम है. मुख्यमंत्री का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं रह गया है. इसीलिए भाजपा नेता स्वच्छंद होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर भाजपाइयों को अब भाजपा नेतृत्व भी अनुशासन में रखने में असहाय साबित हो रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि बस्ती में एमएलसी प्रतिनिधि ने जिला अस्पताल में महिला नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता की. स्टाफ नर्सों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद एफआईआर दर्ज हुई. इस हंगामे की वजह से अस्पताल में मरीज परेशान रहे. इसके अलावा आगरा में मेट्रो रेल प्रभारी से अभद्रता करते हुए भाजपा एमएलसी का वीडियो वायरल हुआ था. भाजपा ने कोई विकास कार्य किया नहीं, जो काम समाजवादी सरकार में हुआ था. उसे भी बिगाड़ने पर लगी हुई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि झांसी में एक युवक को रिवाल्वर दिखाकर वसूली करने वाले भाजपा कार्यकर्ता को महानगर मंत्री बना दिया गया. हरदोई में तो एक महिला अपने परिजनों के साथ थाने में 3 माह के भ्रूण को लेकर पहुंची. भाजपा नेता ने महिला को इतना मारा पीटा कि उसका गर्भपात हो गया. उसके परिवार के लोगों को भी चोटें आयी थी.
पूर्व सीएम ने कहा कि कन्नौज में भाजपा सांसद का मामला तो बहुत अजीब है. उन्होंने चौकी इंचार्ज को खुलेआम थप्पड़ मार दिया था. सांसद के खिलाफ एफआईआर हुई. लेकिन सरकारी सुरक्षा में रहने वाले सांसद का पता स्थानीय पुलिस नहीं ढूंढ पाई. भाजपा सांसद अपनी ‘ऊपरी पहुंच‘ के रौब में है. खाकी और पार्टी को शर्मसार करने वाली इस सरकार और भाजपा नेतृत्व की नजर नहीं गई. उन्होंने कहा कि पुलिस का मनोबल टूटता रहे, सीएम को इससे कोई मतलब नहीं है. भाजपा सांसद इस सरकार में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते रहेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि आए दिन भाजपा नेताओं के कारनामों से पूरा उत्तर प्रदेश बदनाम हो रहा है. कोई टोल टैक्स वालों से मारपीट कर रहा है तो कोई चौकी जाकर अपराधी को छुड़ा लाता है. कोई पुलिसवालों को थाने के अंदर ही पीट देता है. इससे यही मालूम पड़ता है कि भाजपाई सत्ता के नशे में बुरी तरह धुत हो चुके हैं.
यह भी पढे़ं- कृषि मंत्री बोले, नकारत्मक मुद्दे पर एकत्र हो रहा विपक्ष, नहीं मिलेगी सफलता