लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की मान्यता में भाजपा का विश्वास नहीं है. देश का अन्नदाता विगत 20 दिनों से अपनी बात को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन भाजपा सरकार सुनने को तैयार नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार 'सबका साथ, सबका विश्वास' का झूठा नारा देकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसानों के समर्थन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जेल भेजकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया कि वह फर्जीवाड़ा करने में उस्ताद है, इसके लिए भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
किसान विरोधी बिल का समर्थन करने में यूपी आगे
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी कानून का समर्थन करने में आगे हैं. उन्होंने कहा कि इस राज्य में किसान सबसे ज्यादा बदहाल हैं. किसान की खेती को कॉरपोरेट कंपनियों के हाथों बंधक बनाने की कोशिश की जा रही है. यह सरकार योजनाओं को जमीन तक नहीं पहुंचा पाई और अब औचक निरीक्षण करने की घोषणा कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बर्बादियों का जश्न मनाते हुए चल रहे हैं.