लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सियासी गठबंधन वाले सभी छोटे दलों की एक समन्वय बैठक 2 जनवरी को राजधानी लखनऊ में बुलाई है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सहयोगी छोटे दलों के साथ सियासी मंथन के लिए अखिलेश यादव ने सभी छोटे दलों के जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सपा प्रदेश नेतृत्व की तरफ से सभी छोटे सहयोगी दलों के प्रमुख लोगों को पत्र भेज दिया गया है.
समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी तैयारी हर स्तर पर कर रही है. एक तरफ जहां अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा लेकर प्रदेश भर का भ्रमण कर रहे हैं. वहीं छोटे दलों के साथ गठजोड़ भी कर रहे हैं.अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने छोटे दलों के साथ जिला स्तर का पूरा फीडबैक लेने को लेकर सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है.
इसमें राष्ट्रीय लोकदल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट सहित सभी प्रमुख गठबंधन वाले छोटे दलों के जिला अध्यक्षों को लखनऊ बुलाया गया है ताकि इस समन्वय बैठक के माध्यम से पूरा फीडबैक लिया जा सके. इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी मंथन होगा.समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर 2 जनवरी को सुबह 11:00 बजे यह बैठक बुलाई गई है. विधानसभा वार आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी छोटे दलों के प्रतिनिधियों से पूरा फीडबैक लिया जाएगा. इसके साथ ही कई जिलों में आने वाले दिनों में अखिलेश यादव के चुनावी कार्यक्रमों को लेकर भी इसमें बातचीत की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने सपा पर साधा निशाना, बोले- उनका गुंडा-माफिया राज था और हमारा सम्मान राज