लखनऊ: केन्द्र की अग्निपथ योजना के द्वारा चार साल के लिए सेना की नौकरी संबंधित मामला गहराता जा रहा है. अग्निपथ योजना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना द्वारा कॉर्पोरेट को आगे कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को कॉर्पोरेट पर टैक्स लगाकर बजट बढ़ाना चाहिए. सरकार युवाओं की चिंता करें. कॉर्पोरेट की चिंता न करे.
मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि अग्निपथ योजना को लेकर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. युवा छात्रों के उपद्रव से कई दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में भले ही भारत बंद का असर नहीं दिख रहा है. लेकिन हरियाणा, बिहार सहित कई राज्यों में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
अग्निपथ योजना में चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों के लिए कॉर्पोरेट घरानों ने घोषणा की है कि वह अग्निवीरों की नौकरी के 4 साल पूरा होने के बाद अपनी प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए उनको वरीयता देंगे. इसके बाद में महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने भी सोमवार को यह घोषणा की है कि वह अग्निवीरों को अपनी कंपनी में नौकरी देंगे. उनको नौकरी में वरीयता दी जाएगी. उनके बयान से अखिलेश भड़क गए.
अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा है कि अग्निपथ’ की नीति सरकार ने बनायी है. अतः सरकार व सत्ताधारी दल के प्रवक्ता किसी और को आगे न करें. अमीर उद्योपतियों की आय की सुरक्षा से अधिक जरूरी देश की सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट सहयोगियों की आय की चिंता करने से अच्छा है. जो भी बजट कम पड़ रहा है. उसके लिए सरकार कॉर्पोरेट पर अतिरिक्त कर लगाए. देश की सुरक्षा के साथ समझौता न करे. उनके इस बयान से युवाओं का मनोबल बढ़ा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप