लखनऊ: लखनऊ के एचसीएल ग्राउंड में विजय रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नए साल की सभी को बधाई. तारीख बदली है और अब सरकार भी बदलेगी. सपा की सरकार बनने जा रही है और सूबे से भाजपा सरकार का सफाया तय हो गया है. आगे उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में रोजगार नहीं है. बढ़ी महंगाई से लोगबाग परेशान हैं. यहां तक कि राज्य का किसान तो सबसे ज्यादा परेशान हैं. यानी यहां कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां समस्याएं बढ़ी न हो.
वहीं, सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दावे करते हैं कि यहां शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है, लेकिन हकीकत सबके सामने है. इस क्षेत्र में भी भाजपा फेल हुई है. आज पढ़ाई ठप है. इस दौरान उन्होंने कहा कि चक गंजरिया में आज सपा की यात्रा शुरू कर रही है, यहां पहले जंगल हुआ करता था. लेकिन हमने शहरी विकास किया, यहां पर शहर विकसित किया. ये जितना विकास दिखाई दे रहा है, पूरा का पूरा सपा सरकार ने किया है. लेकिन दुख की बात यह है कि बाद में भाजपा सरकार ने कोई काम आगे नहीं बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें - सपा MLC व इत्र कारोबारी फौजान के यहां तीसरे दिन भी छापेमारी जारी
हमने सभी को जोड़ने की कोशिश की, लेकिन भाजपा वाले केवल तोड़ने की सियासत करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां जब से एचसीएल आया है तभी से यहां विकास देखने को मिला है. खैर, हमने कैंसर इंस्टीट्यूट का भी शिलान्यास किया था, लेकिन इसे आगे नहीं बढ़ाया गया.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने यहां पर इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने का काम किया था, लेकिन बाबा सीएम को जब कोई बड़ा आयोजन करना होता है तो वो यही आते हैं. क्या बाबा क्रिकेट खेल सकते हैं, क्या बाबा सीएम कैच ले सकते हैं, क्या बैटिंग कर सकते हैं या फिर टैबलेट चला पाएंगे? ये ऐसे सवाल हैं, जिसे मजाक में नहीं, बल्कि सीरियस लेने की जरूरत है. यूपी को खुशहाल करना है तो योग्य सपा सरकार बनाने का संकल्प आप सबको करना होगा. राजधानी में जितने विकास कार्य हुए हैं, सब समाजवादी सरकार में हुआ है.
वहीं, उन्होंने कहा कि केवल अपनी वाहवाही के लिए छापेमारी हो रही है. पहले गलत जैन के यहां चले गए. अपनी शर्म को खत्म करने के लिए उसकी भरपाई के लिए छापा मारा है. वह अल्पसंख्यक समाज के लोग हैं. इसलिए अल्पसंख्यक समाज को परेशान कर रहे हैं. कानपुर में जो पैसा निकला है, वो भाजपा का था. अब फिर गलत फैसले को छिपाने और उसे सही साबित करने के लिए फिर छापेमारी हो चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप