लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने संविदा पर कार्यरत प्रदेश की लगभग 16 हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 7 सूत्रीय मांग पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संविदा पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आपदाकाल में चिकित्सकीय सहयोग करने और जापानी बुखार के साथ वर्तमान कोरोना काल में वैक्सीनेशन अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ऐसे में उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनके वार्षिक अनुभव के आधार पर तीन अंकों के स्थान पर पांच अंक देने के साथ उनकी गृह जनपदों में तैनाती सुनिश्चित की जानी चाहिए, जिससे उनकी स्वास्थ्य संबंधी दी जा रही सेवाओं का और अधिक लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके.
50 लाख रुपये का होना चाहिए बीमा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्र में लिखा कि सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी नियमित पदों पर साक्षात्कार व परीक्षा के लिए अनुमति देने के साथ नियमित पद पर समायोजित होने तक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का न्यूनतम वेतन 25 हजार रुपये प्रतिमाह करना आवश्यक है. कोविड संक्रमण से मृत होने वाली संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ ही न्यूनतम 50 लाख रुपये का बीमा कवच प्रदान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के संगठन द्वारा लगातार दिए जा रहे ज्ञापनों और मांग पत्रों पर गंभीरतापूर्वक विचार करना अतिआवश्यक है.
सहायता और प्रोत्साहन दिए जाने की जरूरत
अजय कुमार लल्लू ने पत्र में कहा कि इस सदी की भीषण महामारी के संकट काल में प्रदेश की सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी अग्रिम पंक्ति का योद्धा मानते हुए तत्काल सहायता और प्रोत्साहन दिए जाने की जरूरत है, जिससे सदी के भीषणतम संकटकाल में इनके योगदान को मान्यता मिल सके. इससे सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भरपूर ऊर्जा के साथ एक योद्धा की भांति आत्मविश्वास के साथ आगे आएंगे.