ETV Bharat / state

लखनऊ: एयर मार्शल आईपी विपिन बने वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर - लखनऊ खबर

एयर मार्शल आईपी विपिन वी. एम ने मध्य वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर का पदभार ग्रहण कर लिया है. एयर मार्शल आईपी विपिन वी.एम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (60वें कोर्स) के पुराने छात्र हैं. उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज नई दिल्ली में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ (एयर) के फैकल्टी को भी गौरवान्वित किया है.

etv bharat
एयर मार्शल आईपी विपिन बने वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर .
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 12:05 PM IST

लखनऊ: एयर मार्शल आईपी विपिन वी. एम ने मध्य वायु कमान मुख्यालय के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर का पदभार ग्रहण कर लिया है. एयर मार्शल आईपी विपिन वी.एम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (60वें कोर्स) के पुराने छात्र हैं. उन्होंने जुलाई 1982 में भारतीय वायु सेना के उड़ान शाखा में कमीशन प्राप्त किया. उन्हें 6 हजार घंटे से भी अधिक की उड़ान भरने का अनुभव है. विभिन्न प्रकार के परिवहन वायुयान, प्रशिक्षण वायुयान व ग्लाइडरों की उड़ाने भरी है. वे रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंग्टन और रक्षा सेवा कॉलेज नई दिल्ली के भी पुराने छात्र हैं.

वायु सेना मुख्यालय में उन्होंने कई पदों को किया है सुशोभित
मध्य कमान की जन सम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि अपने 35 वर्षों के सेवाकाल में इन्होंने अनुदेशनात्मक और कमान पदों को सुशोभित किया है. इनके अनुदेशनात्मक कार्यकाल में नैनीताल रक्षा अकादमी, बेसिक फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल और वायु सेना स्टेशन यलहंका की फिक्स्ड विंग ट्रेनिंग संकाय में दी गई सेवाएं शामिल हैं. इसके बाद ये एयर क्रू परीक्षा बोर्ड में वायु सेना परीक्षक थे. कमान और वायु सेना मुख्यालय में उन्होंने कई पदों को सुशोभित किया है, जिसमें संयुक्त निदेशक कार्मिक (अफसर), निदेशक संक्रिया (टी) व प्रधान निदेशक संक्रिया (टी एवं एच) शामिल हैं. वह दो परिवहन स्क्वाड्रनों के कमान अफसर और प्रमुख फ्लाइंग बेस के एयर अफसर कमांडिंग रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बांदा में बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, 'CAA को लेकर देश में भ्रम फैला रहा है विपक्ष'

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला के कमांडेंट थे आईपी विपिन
उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज नई दिल्ली में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ (एयर) के फैकल्टी को भी गौरवान्वित किया है. मध्य वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर का पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला के कमांडेंट थे. सेना में इनके उत्कृष्ट योगदान व अद्वितीय व्यावसायिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें वायु सेना मेडल से अलंकृत किया है.

लखनऊ: एयर मार्शल आईपी विपिन वी. एम ने मध्य वायु कमान मुख्यालय के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर का पदभार ग्रहण कर लिया है. एयर मार्शल आईपी विपिन वी.एम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (60वें कोर्स) के पुराने छात्र हैं. उन्होंने जुलाई 1982 में भारतीय वायु सेना के उड़ान शाखा में कमीशन प्राप्त किया. उन्हें 6 हजार घंटे से भी अधिक की उड़ान भरने का अनुभव है. विभिन्न प्रकार के परिवहन वायुयान, प्रशिक्षण वायुयान व ग्लाइडरों की उड़ाने भरी है. वे रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंग्टन और रक्षा सेवा कॉलेज नई दिल्ली के भी पुराने छात्र हैं.

वायु सेना मुख्यालय में उन्होंने कई पदों को किया है सुशोभित
मध्य कमान की जन सम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि अपने 35 वर्षों के सेवाकाल में इन्होंने अनुदेशनात्मक और कमान पदों को सुशोभित किया है. इनके अनुदेशनात्मक कार्यकाल में नैनीताल रक्षा अकादमी, बेसिक फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल और वायु सेना स्टेशन यलहंका की फिक्स्ड विंग ट्रेनिंग संकाय में दी गई सेवाएं शामिल हैं. इसके बाद ये एयर क्रू परीक्षा बोर्ड में वायु सेना परीक्षक थे. कमान और वायु सेना मुख्यालय में उन्होंने कई पदों को सुशोभित किया है, जिसमें संयुक्त निदेशक कार्मिक (अफसर), निदेशक संक्रिया (टी) व प्रधान निदेशक संक्रिया (टी एवं एच) शामिल हैं. वह दो परिवहन स्क्वाड्रनों के कमान अफसर और प्रमुख फ्लाइंग बेस के एयर अफसर कमांडिंग रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बांदा में बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, 'CAA को लेकर देश में भ्रम फैला रहा है विपक्ष'

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला के कमांडेंट थे आईपी विपिन
उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज नई दिल्ली में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ (एयर) के फैकल्टी को भी गौरवान्वित किया है. मध्य वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर का पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला के कमांडेंट थे. सेना में इनके उत्कृष्ट योगदान व अद्वितीय व्यावसायिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें वायु सेना मेडल से अलंकृत किया है.

Intro:एयर मार्शल आईपी विपिन वी.एम ने ग्रहण किया मध्य वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर का पदभार


लखनऊ। एयर मार्शल आईपी विपिन वी. एम ने मध्य वायु कमान मुख्यालय के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर का पदभार ग्रहण कर लिया। एयर मार्शल आईपी विपिन वी.एम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (60वें कोर्स) के पुराने छात्र हैं। उन्होंने जुलाई 1982 में भारतीय वायु सेना के उड़ान शाखा में कमीशन प्राप्त किया। उन्हें 6000 घंटे से भी अधिक की उड़ान भरने का अनुभव है। विभिन्न प्रकार के परिवहन वायुयान, प्रशिक्षण वायुयान व ग्लाइडरों की उड़ाने भरी हैं। वे रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंग्टन व रक्षा सेवा कॉलेज नई दिल्ली के भी पुराने छात्र हैं।

Body:मध्य कमान की जन सम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि अपने 35 वर्षों के सेवाकाल में इन्होंने अनुदेशनात्मक व कमान पदों को सुशोभित किया है। इनके अनुदेशनात्मक कार्यकाल में नैनीताल रक्षा अकादमी, बेसिक फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल व वायु सेना स्टेशन यलहंका की फिक्स्ड विंग ट्रेनिंग संकाय में दी गई सेवाएं शामिल हैं। इसके बाद ये एयर क्रू परीक्षा बोर्ड में वायु सेना परीक्षक थे। कमान व वायु सेना मुख्यालय में उन्होंने कई पदों को सुशोभित किया है जिसमें संयुक्त निदेशक कार्मिक (अफसर), निदेशक संक्रिया (टी) व प्रधान निदेशक संक्रिया (टी एवं एच) शामिल हैं। वे दो परिवहन स्क्वाड्रनों के कमान अफसर व प्रमुख फ्लाइंग बेस के एयर अफसर कमांडिंग रहे हैं।

Conclusion:उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज नई दिल्ली में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ (एयर) के फैकल्टी को भी गौरवान्वित किया है। मध्य वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर का पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला के कमांडेंट थे। सेना में इनके उत्कृष्ट योगदान व अद्वितीय व्यावसायिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें वायु सेना मेडल से अलंकृत किया है।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.