लखनऊः कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए एयरफोर्स के हेलिकॉप्टरों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर फूलों की वर्षा की. रविवार सुबह एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर फूल बरसाकर कोराना वॉरियर्स का सम्मान किया.
पुष्प वर्षा कर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह लगभग 10:20 बजे वायु सेना के जवानों ने 'KGMU' के सभी कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया. इस दौरान 'KGMU' परिसर में 'KGMU' के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ समेत तमाम लोग मौजूद रहे.
इसे पढ़ें- LOCKDOWN EFFECT: लुधियाना से 1200 किलोमीटर पैदल चलकर चंदौली पहुंचा परिवार
कोरोना वॉरियर्स में हुआ नई ऊर्जा का संचार
लखनऊ में सेना के जवानों ने कोरोना वॉरियर्स पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया. सम्मान पाकर कोरोना वॉरियर्स काफी खुश नजर आए, साथ ही उनका मनोबल और बढ़ गया. इस दौरान 'KGMU' के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने ईटीवी भारत से अपने विचार साझा किए.
बाचचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण हैं. कोरोना वॉरियर के रूप में हम शुरुआत से ही योगदान दे रहे हैं. इस तरह मनोबल बढ़ने से यकीनन हम सभी में दोबारा से जोश का संचार हो रहा है. सेना के जवानों द्वारा की गई पुष्प वर्षा से हमारा चिकित्सीय दल और अधिक प्रेरित होकर सेवा भाव में अपना कार्य करेगा. डॉ. भट्ट ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह बेहद सकारात्मक बात है.