ETV Bharat / state

लोहिया अस्पताल में छह माह तक मुफ्त जांच और इलाज

चुनाव नजदीक देखकर सरकार कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती है. सरकार ने लोहिया अस्पताल का लोहिया संस्थान में विलय कर दिया है. जिसके बाद अस्पताल में छह माह और मुफ्त जांच-इलाज का आदेश दिए गएं हैं.

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 12:58 PM IST

लोहिया अस्पताल में छह माह तक मुफ्त जांच और इलाज
लोहिया अस्पताल में छह माह तक मुफ्त जांच और इलाज

लखनऊ: लोहिया अस्पताल का लोहिया संस्थान में विलय हो चुका है. ऐसे में यह अस्पताल अब चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा शिक्षा विभाग को हैंडओवर हो गया है. लिहाजा, 31 अगस्त को हॉस्पिटल में मुक्त जांच-इलाज की मियाद भी पूरी हो गई. अब सभी पेड सर्विस होनी थी. वहीं चुनाव नजदीक देखकर सरकार कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती है. ऐसे में छह माह और मुफ्त जांच-इलाज का आदेश दे दिये हैं.


लोहिया अस्पताल (हॉस्पिटल ब्लॉक) के विलय का आदेश 27 अगस्त 2019 को जारी हुआ था. वहीं, लोहिया संस्थान प्रशासन ने छह सितंबर 2019 को अस्पताल को हैंडओवर किया. विलय के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का बजट रोक दिया. यह अब चिकित्सा शिक्षा विभाग का हो गया है. लिहाजा, 31 अगस्त 2021 से हॉस्पिटल ब्लॉक के 12 विभागों में मुफ्त इलाज पर संकट खड़ा हो गया. सबसे अधिक दिक्कत दवाओं को लेकर रही है. ड्रग कार्पोरेशन ने दवाओं की आपूर्ति बंद कर दी. इससे फार्मेसी सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई. सीएमएस डॉ. राजन भटनागर के मुताबिक शासन को पत्र भेजा गया. अभी 6 माह तक हॉस्पिटल ब्लॉक में मुफ्त जांच-इलाज को सेवाएं मुहैया कराने का आदेश दिया गया है.

लोहिया अस्पताल में छह माह तक मुफ्त जांच और इलाज
लोहिया अस्पताल में छह माह तक मुफ्त जांच और इलाज
इन विभागों में फ्री इलाज
हॉस्पिटल ब्लॉक में मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, नेत्र रोग विभाग, टीबी एंड चेस्ट, त्वचा रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, बाल रोग विभाग, ऑब्स एंड गाइनी में फ्री इलाज मिलेगा. यह ओपीडी से लेकर आईपीडी तक निःशुल्क होगा. इसके अलावा रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी की जांचें फ्री होंगी.
1000 में 467 बेड पर मुफ्त इलाज
लोहिया अस्पताल में 467 बेड हैं. वहीं लोहिया संस्थान में 350 बेड का मुख्य कैंपस व शहीद पथ पर 200 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल संचालित है. ऐसे में विलय के बाद बेडों की संख्या 1017 हो जाएगी. वहीं इनमें से हॉस्पिटल ब्लॉक के 467 बेड पर मुफ्त इलाज होगा. यदि मरीज को संस्थान के मुख्य कैम्पस के विभागों में शिफ्ट किया जाएगा, तो पीजीआई की दर पर तय संस्थान का शुल्क अदा करना होगा.
लोहिया अस्पताल बेड - 467
ओपीडी- 3 से 5 हजार मरीज देखे जाते हैं.
पर्चा- 1 रुपए
दवाएं- सभी प्रकार की फ्री
जांचें- पैथोलॉजी-रेडियोलॉजी फ्री

लोहिया इंस्टीट्यूट
बेड-350+200
पर्चा-100 रुपए
दवाएं-शुल्क पर
जांचें-शुल्क पर

लखनऊ: लोहिया अस्पताल का लोहिया संस्थान में विलय हो चुका है. ऐसे में यह अस्पताल अब चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा शिक्षा विभाग को हैंडओवर हो गया है. लिहाजा, 31 अगस्त को हॉस्पिटल में मुक्त जांच-इलाज की मियाद भी पूरी हो गई. अब सभी पेड सर्विस होनी थी. वहीं चुनाव नजदीक देखकर सरकार कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती है. ऐसे में छह माह और मुफ्त जांच-इलाज का आदेश दे दिये हैं.


लोहिया अस्पताल (हॉस्पिटल ब्लॉक) के विलय का आदेश 27 अगस्त 2019 को जारी हुआ था. वहीं, लोहिया संस्थान प्रशासन ने छह सितंबर 2019 को अस्पताल को हैंडओवर किया. विलय के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का बजट रोक दिया. यह अब चिकित्सा शिक्षा विभाग का हो गया है. लिहाजा, 31 अगस्त 2021 से हॉस्पिटल ब्लॉक के 12 विभागों में मुफ्त इलाज पर संकट खड़ा हो गया. सबसे अधिक दिक्कत दवाओं को लेकर रही है. ड्रग कार्पोरेशन ने दवाओं की आपूर्ति बंद कर दी. इससे फार्मेसी सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई. सीएमएस डॉ. राजन भटनागर के मुताबिक शासन को पत्र भेजा गया. अभी 6 माह तक हॉस्पिटल ब्लॉक में मुफ्त जांच-इलाज को सेवाएं मुहैया कराने का आदेश दिया गया है.

लोहिया अस्पताल में छह माह तक मुफ्त जांच और इलाज
लोहिया अस्पताल में छह माह तक मुफ्त जांच और इलाज
इन विभागों में फ्री इलाज
हॉस्पिटल ब्लॉक में मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, नेत्र रोग विभाग, टीबी एंड चेस्ट, त्वचा रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, बाल रोग विभाग, ऑब्स एंड गाइनी में फ्री इलाज मिलेगा. यह ओपीडी से लेकर आईपीडी तक निःशुल्क होगा. इसके अलावा रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी की जांचें फ्री होंगी.
1000 में 467 बेड पर मुफ्त इलाज
लोहिया अस्पताल में 467 बेड हैं. वहीं लोहिया संस्थान में 350 बेड का मुख्य कैंपस व शहीद पथ पर 200 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल संचालित है. ऐसे में विलय के बाद बेडों की संख्या 1017 हो जाएगी. वहीं इनमें से हॉस्पिटल ब्लॉक के 467 बेड पर मुफ्त इलाज होगा. यदि मरीज को संस्थान के मुख्य कैम्पस के विभागों में शिफ्ट किया जाएगा, तो पीजीआई की दर पर तय संस्थान का शुल्क अदा करना होगा.
लोहिया अस्पताल बेड - 467
ओपीडी- 3 से 5 हजार मरीज देखे जाते हैं.
पर्चा- 1 रुपए
दवाएं- सभी प्रकार की फ्री
जांचें- पैथोलॉजी-रेडियोलॉजी फ्री

लोहिया इंस्टीट्यूट
बेड-350+200
पर्चा-100 रुपए
दवाएं-शुल्क पर
जांचें-शुल्क पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.