ETV Bharat / state

मामूली एक्सीडेंट के बाद दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, FIR दर्ज - सहादतगंज थाना क्षेत्र

लखनऊ में मामूली एक्सीडेंट के बाद दबंगों द्वारा युवक की जमकर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

etv bharat
FIR दर्ज
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 8:24 AM IST

लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज में बुधवार की दोपहर मामूली एक्सीडेंट के बाद रात में झगड़े का बदला लेने के लिए दबंगों ने युवक को असलहे की बट से पीटकर लहूलुहान कर दिया था. वहीं, इस मामले में गुरुवार को पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि, पीड़ित से 12 हजार रुपये छीनने का भी आरोप है.

थाने पर दी गई तहरीर में सहादतगंज थाना क्षेत्र (Sahadatganj police station area) के तंबाकू मंडी चौपतियां के रहने वाले पीड़ित मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे अपनी मोटर साइकिल से कच्चे पुल की तरफ जा रहा था, जहां उसी के मोहल्ले के रहने वाले मक्खी से उसकी मामूली सड़क हादसे के बाद कहासुनी हो गई. शाहरुख ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे वह चाय पीने के लिए हाता सूरज सिंह की तरफ जा रहा था कि तभी मक्खी ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर असलहे की बट से उसे जमकर पीटा और 12 हजार रुपए भी छीन लिए.

पीड़ित ने ठाकुरगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि जैसे-तैसे वह रात करीब 10:00 बजे थाना ठाकुरगंज पहुंचा, जहां उसे रात 3 बजे तक थाने में बैठाया गया और तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाने के बाद थाने से बिना कार्रवाई के ही टरका दिया. वहीं, पीड़ित के आरोप को इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने नकारते हुए कहा है कि रात 3 बजे रात तक पीड़ित को थाने पर बैठाए जाने की बात पूरी तरह से गलत है. बृहस्पतिवार की देर शाम पीड़ित ने थाने पर आकर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर शाहरुख के मोहल्ले के रहने वाले मक्खी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- जमीनी के विवाद में तीन चचेरे भाइयों ने लाठी से पीटा, युवक की मौत

लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज में बुधवार की दोपहर मामूली एक्सीडेंट के बाद रात में झगड़े का बदला लेने के लिए दबंगों ने युवक को असलहे की बट से पीटकर लहूलुहान कर दिया था. वहीं, इस मामले में गुरुवार को पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि, पीड़ित से 12 हजार रुपये छीनने का भी आरोप है.

थाने पर दी गई तहरीर में सहादतगंज थाना क्षेत्र (Sahadatganj police station area) के तंबाकू मंडी चौपतियां के रहने वाले पीड़ित मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे अपनी मोटर साइकिल से कच्चे पुल की तरफ जा रहा था, जहां उसी के मोहल्ले के रहने वाले मक्खी से उसकी मामूली सड़क हादसे के बाद कहासुनी हो गई. शाहरुख ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे वह चाय पीने के लिए हाता सूरज सिंह की तरफ जा रहा था कि तभी मक्खी ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर असलहे की बट से उसे जमकर पीटा और 12 हजार रुपए भी छीन लिए.

पीड़ित ने ठाकुरगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि जैसे-तैसे वह रात करीब 10:00 बजे थाना ठाकुरगंज पहुंचा, जहां उसे रात 3 बजे तक थाने में बैठाया गया और तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाने के बाद थाने से बिना कार्रवाई के ही टरका दिया. वहीं, पीड़ित के आरोप को इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने नकारते हुए कहा है कि रात 3 बजे रात तक पीड़ित को थाने पर बैठाए जाने की बात पूरी तरह से गलत है. बृहस्पतिवार की देर शाम पीड़ित ने थाने पर आकर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर शाहरुख के मोहल्ले के रहने वाले मक्खी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- जमीनी के विवाद में तीन चचेरे भाइयों ने लाठी से पीटा, युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.