लखनऊः डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr. Shakuntala Misra National Rehabilitation University) ने शैक्षिक सत्र सत्र 2023-24 में विभिन्न विषयों में प्रवेश प्रक्रिया (Admission in Dr Shakuntala Misra University) कब से शुरू होगी, इसके जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं. विश्वविद्यालय की बुधवार को सम्पन्न प्रवेश समिति की बैठक में मुहर लगाई गई. स्नातक और स्नातकोत्तर सहित अन्य कोर्स में दाखिले को लेकर निर्धारित तिथि की स्वीकृत भी प्रदान की गई.
स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए 20 अप्रैल से आवेदन शुरू होंगे. परम्परागत कोर्स में मेरिट और व्यवसायिक कोर्स में दाखिले प्रवेश परीक्षा के जरिए होंगे. कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई. स्नातक की पहली मेरिट सूची 7 जुलाई को जारी होगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि बीए ,बीकॉम, बीकॉम एलएलबी, बीवीए, बीबीए, बीटेक, पीडीसीडी, डीएड, बीपीओ आदि पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल से 20 जून तक स्वीकार किए जाएंगे.
पहली मेरिट सूची 7 जुलाई को जारी की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया 11 जुलाई को प्रारंभ करके 5 अगस्त तक चलेगा. वहीं स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए आवेदन एक जून से एमए, एमएससी, एमसीए, एमएसडबल्यू, एमकॉम, एमएड विशेष शिक्षा, एमबीए, पीजीडीआरपी आदि पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन 1 जून से 15 जुलाई तक लिए जाएंगे. पहली मेरिट सूची 20 जुलाई को जारी की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया 24 जुलाई को शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगी.
इसके अलावा व्यवसायिक कोर्स में भी 20 अप्रैल से आवेदन किये जा सकेंगे. एलएलएम, बीएड विशेष शिक्षा, एमवीए, बीएसएलपी आदि पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल से 20 मई तक लिए जाएंगे. ऑनलाइन प्रवेश पत्र 25 मई को जारी किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी. पहली मेरिट सूची 7 जुलाई को जारी की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी.
विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में सीट्स की संख्या:
- बीए- 400
- एमएसडब्ल्यू- 40
- बीवीए- 40
- एमवीए- 50
- बीकॉम- 120
- बीबीए- 60
- एमकॉम- 40
- एमबीए- 120
- बीकॉम एलएलबी 120
- एलएलएम- 20
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की आज कोर्ट में होगी पेशीॉ