ETV Bharat / state

यूपीसीईटी के लिए 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए कब होगी प्रवेश परीक्षा - एकेटीयू

लखनऊ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फॉर्मेसी, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 9, 2021, 4:18 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फॉर्मेसी, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब आगामी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. शनिवार देर शाम यह सूचना जारी की गई है. इसी आधार पर प्रवेश परीक्षा की तिथि को भी बढ़ाने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 26,847 नए मामले, 298 मौतें

यह है आवेदन का नया कार्यक्रम
इस बार प्रदेश के फार्मेसी मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से किया जा रहा है. एनडीए की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, अब 31 मई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है. रात 11:50 तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे. 2 से 8 जून तक आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा.

चौथी बार बढ़ेगी प्रवेश परीक्षा की तिथि
दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा पहले 16 मई को प्रस्तावित किया गया था. लेकिन, लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए तिथि को बढ़ाकर 18 मई कर दिया गया. यूपी बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाओं को देखते हुए स्थिति को बढ़ाकर 8 जून प्रस्तावित कर दिया गया था. अब आवेदन तिथि बढ़ने से प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ना भी लगभग तय हो चुका है.

इन पाठ्यक्रमों को भी किया गया शामिल
प्रवेश समन्वयक प्रो. सुबोध वैरिया ने बताया कि बीटेक कॉमन, बीटेक बायोटेक और बीटेक एग्रीकल्चर की अहर्ता मिलती-जुलती है. इसलिए इन कोर्सों को भी यूपीसीईटी में शामिल कर आवेदन लिए जा रहे हैं. यह ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देश भर के 61 शहरों में आयोजित की जाएगी.

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फॉर्मेसी, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब आगामी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. शनिवार देर शाम यह सूचना जारी की गई है. इसी आधार पर प्रवेश परीक्षा की तिथि को भी बढ़ाने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 26,847 नए मामले, 298 मौतें

यह है आवेदन का नया कार्यक्रम
इस बार प्रदेश के फार्मेसी मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से किया जा रहा है. एनडीए की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, अब 31 मई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है. रात 11:50 तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे. 2 से 8 जून तक आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा.

चौथी बार बढ़ेगी प्रवेश परीक्षा की तिथि
दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा पहले 16 मई को प्रस्तावित किया गया था. लेकिन, लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए तिथि को बढ़ाकर 18 मई कर दिया गया. यूपी बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाओं को देखते हुए स्थिति को बढ़ाकर 8 जून प्रस्तावित कर दिया गया था. अब आवेदन तिथि बढ़ने से प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ना भी लगभग तय हो चुका है.

इन पाठ्यक्रमों को भी किया गया शामिल
प्रवेश समन्वयक प्रो. सुबोध वैरिया ने बताया कि बीटेक कॉमन, बीटेक बायोटेक और बीटेक एग्रीकल्चर की अहर्ता मिलती-जुलती है. इसलिए इन कोर्सों को भी यूपीसीईटी में शामिल कर आवेदन लिए जा रहे हैं. यह ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देश भर के 61 शहरों में आयोजित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.