ETV Bharat / state

डॉ. योगेश प्रवीन के प्रशंसकों ने सरकार को भेजा स्मृति मांग पत्र - letter written to the government on the demand of dr. yogesh praveen

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉ. योगेश प्रवीन के प्रशंसकों ने सरकार को स्मृति मांग पत्र भेजा है. स्मृति मांग पत्र में सरकार से डॉ. योगेश प्रवीन को सम्मान देने की मांग की गई है.

पंचवटी गौसनगर में बने स्मारक
पंचवटी गौसनगर में बने स्मारक
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:58 PM IST

लखनऊ: प्रसिद्ध इतिहासकार पद्मश्री डॉ. योगेश प्रवीन की अंतिम इच्छा थी कि पैतृक निवास पंचवटी गौसनगर में डॉ. योगेश प्रवीन स्मारक और संग्रहालय निर्मित किया जाए. डॉ. योगेश प्रवीन की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उनके प्रशंसकों ने एक मुहिम शुरू की है. मुहिम के तहत प्रशंसकों ने प्रदेश सरकार को स्मृति मांग पत्र भेजकर अपील की है कि डॉ. योगेश प्रवीन के पैतृक निवास पर स्मारक और संग्रहालय निर्मित किया जाए. सरकार ने मांग की गई है कि डॉ. योगेश प्रवीन के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया जाए. वहीं, लखनऊ की किसी एक सड़क का नाम उनके नाम पर किया जाए.

इन प्रशंसकों ने की मांग

स्मृति मांग पत्र भेजने वाले लोगों में हिमांशु बाजपेयी, लेखक महेंद्र भीष्म संतोष अर्श, हफीज किदवई, डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल, अशोक कुमार पांडेय, आलोचक वीरेन्द्र यादव, इतिहासकार रवि भट्ट, कवयित्री सुशीला पुरी सहित कई और नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: सबको खिलाया भोजन अब खुद के लिए लाले

प्रमुख मांगें

पैतृक निवास पंचवटी गौसनगर में डॉ. योगेश प्रवीन स्मारक और संग्रहालय निर्मित किया जाए.

राज्य अभिलेखागार या राज्य संग्रहालय का नाम डॉ. योगेश प्रवीन के नाम पर किया जाए.

रकाबगंज चौराहे का नाम डॉ. योगेश प्रवीन के नाम पर हो और इस स्थान पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए.

लखनऊ महोत्सव में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव का नाम डॉ. योगेश प्रवीन युवा महोत्सव रखा जाए.

संस्कृति विभाग और हिंदी संस्थान उनके नाम पर पुरस्कार घोषित करे.

उत्तर प्रदेश पर्यटन भवन के ऑडिटोरियम का नाम डॉ. योगेश प्रवीन प्रेक्षागृह हो.

लखनऊ: प्रसिद्ध इतिहासकार पद्मश्री डॉ. योगेश प्रवीन की अंतिम इच्छा थी कि पैतृक निवास पंचवटी गौसनगर में डॉ. योगेश प्रवीन स्मारक और संग्रहालय निर्मित किया जाए. डॉ. योगेश प्रवीन की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उनके प्रशंसकों ने एक मुहिम शुरू की है. मुहिम के तहत प्रशंसकों ने प्रदेश सरकार को स्मृति मांग पत्र भेजकर अपील की है कि डॉ. योगेश प्रवीन के पैतृक निवास पर स्मारक और संग्रहालय निर्मित किया जाए. सरकार ने मांग की गई है कि डॉ. योगेश प्रवीन के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया जाए. वहीं, लखनऊ की किसी एक सड़क का नाम उनके नाम पर किया जाए.

इन प्रशंसकों ने की मांग

स्मृति मांग पत्र भेजने वाले लोगों में हिमांशु बाजपेयी, लेखक महेंद्र भीष्म संतोष अर्श, हफीज किदवई, डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल, अशोक कुमार पांडेय, आलोचक वीरेन्द्र यादव, इतिहासकार रवि भट्ट, कवयित्री सुशीला पुरी सहित कई और नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: सबको खिलाया भोजन अब खुद के लिए लाले

प्रमुख मांगें

पैतृक निवास पंचवटी गौसनगर में डॉ. योगेश प्रवीन स्मारक और संग्रहालय निर्मित किया जाए.

राज्य अभिलेखागार या राज्य संग्रहालय का नाम डॉ. योगेश प्रवीन के नाम पर किया जाए.

रकाबगंज चौराहे का नाम डॉ. योगेश प्रवीन के नाम पर हो और इस स्थान पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए.

लखनऊ महोत्सव में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव का नाम डॉ. योगेश प्रवीन युवा महोत्सव रखा जाए.

संस्कृति विभाग और हिंदी संस्थान उनके नाम पर पुरस्कार घोषित करे.

उत्तर प्रदेश पर्यटन भवन के ऑडिटोरियम का नाम डॉ. योगेश प्रवीन प्रेक्षागृह हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.